IPL 2023 : LSG के खिलाफ CSK की जीत पर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं, फैंस ने एमएस धोनी को दिया जीत का क्रेडिट 

चेन्नई सुपर किंग्स ने एक शानदार जीत दर्ज की
चेन्नई सुपर किंग्स ने एक शानदार जीत दर्ज की

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का अपने घरेलू मैदान पर जोरदार प्रदर्शन जारी है और टीम ने 1426 दिन बाद चेपॉक में खेलते हुए जीत दर्ज की। चेन्नई के फैंस अपनी टीम को खेलते देखने के लिए काफी उत्सुक थे और उन्हें सीएसके की तरफ से जीत का तोहफा मिला। मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाये, जवाब में लखनऊ की टीम पूरे ओवर खेलकर 205 रन ही बना पाई और 12 रन से मुकाबला हार गई। एमएस धोनी (MS Dhoni) ने भी इस मैच में आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करते हुए दो छक्के लगाकार 12 रन बनाये थे और फैंस उन्हें ही जीत का अंतर बता रहे हैं।

चेन्नई की पारी के आखिरी ओवर में रविंद्र जडेजा के विकेट के बाद एमएस धोनी ने आते ही मार्क वुड की गेंद पर थर्ड मैन के ऊपर से जोरदार छक्का लगाया। इसके बाद वुड ने अगली गेंद छोटी डाली जिसे धोनी ने पुल करते हुए डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से दर्शकों के बीच मारा। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर भी बड़ा शॉट खेला लेकिन इस बार आउट हो गए। इस तरह उनकी पारी 3 गेंदों में 12 रन पर समाप्त हो गई। हालाँकि उनकी पारी से चेन्नई का स्कोर और बड़ा हो गया और वही आखिरी में निर्णायक भी रहा।

ट्विटर पर चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद जोरदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइये देखते हैं किसने क्या कहा?

He always been that point of difference ♥️♥️♥️#CSKvsLSG #MSDhoni https://t.co/Fm02yutRcV

(वह हमेशा अंतर का पॉइंट रहे हैं)

🤞CSK WON THE MATCH💛शेर बूढ़ा हुआ है... शिकार करना नहीं भूला.🐯@msdhoni#CSKvsLSG #Csk#ChennaiSuperKings #MoeenAli #Dhoni #MSD @msdhoni https://t.co/lWlKbBkZoH
Feels so good after LSGs loss. I just want this team's downfall #CSKvsLSG

(LSG की हार के बाद बहुत अच्छा लग रहा है। मैं सिर्फ इस टीम का पतन चाहता हूं।)

April. Last over. Dhoni: A combination enough to make Gambhir really Gambhir. #CSKvsLSG #Dhoni #JioCinema https://t.co/hgaKT67HQL
Gambhir aaj 2 baje tk piyenge 🤡.#CSKvsLSG https://t.co/22HuYYlqce
That joy of watching this team win. Especially at the Den! Limitless 🔥 @ChennaiIPL #CSK #CSKvsLSG #Yellove

(इस टीम को जीतते हुए देखने का आनंद। विशेष रूप से डेन में! असीम)

Value of those 12 runs..... 🙏🏻❤️‍🔥#MSDhoni#WhistlePodu#CSKvsLSG https://t.co/aYMucQaevn

(उन 12 रनों की कीमत)

Kare toh kya kare..#Gambeer tumhe dekh kar hasi aa rahi hai 😂😂😂😂#CSKvsLSG#CSK won 🔥🔥 https://t.co/NhcRekZa6t
MS DHONI IS THE GREATEST FINISHER OF ALL TIME!🔥#Dhoni #Thala #CSKvsLSG

(एमएस धोनी अब तक के सबसे महान फिनिशर हैं!)

First win Thala sixes Anbuden return The Super Kings way! 🟡💛#CSKvsLSG
CSK bowling exposed big time. (Vintage) #MSDhoni saved the game.Winning by 12 runs even with Ali's 4 wickets is a huge concern for #csk. #CSKvsLSG #LSGvsCSK #CSKvLSG #LSGvCSK #Dhoni https://t.co/MkwyOdKkQs

(सीएसके की गेंदबाजी एक्सपोज़ हुई। (विंटेज) एमएस धोनी ने मैच बचाया। अली के 4 विकेट के साथ भी 12 रन से जीतना सीएसके के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है।)

@iSunilTaneja Dhoni de 12 run ne hii match jeetyaa......jisnu moeen Ali ne defend karvaya 🏏🚁
CSK won by 12 runs.. in the end Dhoni’s massive sixes mattered. #CSKvsLSG

(सीएसके 12 रन से जीता. अंत में धोनी के बड़े छक्के मायने रखते।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment