भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आज सभी तरह के क्रिकेट को अलविदा कह दिया। हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव आकर संन्यास के बार में फैन्स को बताया। काफी लम्बे समय तक हरभजन सिंह भारतीय टीम के लिए खेले थे। पिछले कुछ सालों से वह टीम में नहीं थे। हालांकि आईपीएल में वह लगातार खेल रहे थे लेकिन नेशनल टीम में आने का मौका हरभजन सिंह को नहीं मिला।
भज्जी ने अपने साथ खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद कहा। इसके अलावा अपनी पत्नी और बेटी के लिए भी उन्होंने सन्देश दिया। क्रिकेट के जरिये भारत की सेवा करते रहने का ऐलान भी उन्होंने कहा। हालांकि अपने भविष्य की योजना के बारे में भज्जी ने कुछ नहीं कहा। संन्यास के बाद फैन्स ने ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दी और कहा कि हम आपको बहुत मिस करेंगे।
(एक उत्कृष्ट करियर की बधाई, आप निश्चित रूप से बेस्ट हैं जो इंडिया के लिए खेले)
(आपको मैदान पर मिस करेंगे पाजी, बहुत सारा प्यार)
(हरभजन के संन्यास के बारे में सुनकर श्रीसंत की स्थिति)
(संन्यास के लिए शुभकामनाएँ, बचपन से आपको देखना खुशनुमा रहा)
(हमारा मनोरंजन करने के लिए धन्यवाद, भविष्य के लिए बधाई)
(सभी यादों के लिए धन्यवाद, ऑल द बेस्ट)
(अगले अध्याय के लिए ऑल द बेस्ट)
(एक लीजेंड ने गेम छोड़ दिया है)
(हमारी जनरेशन में कम से कम एक बार सभी ने हरभजन सिंह जैसी गेंदबाजी करने का प्रयास किया है, वह भारत के लिए शानदार मैच विनर रहे, बेहतरीन करियर के लिए बधाई)