किंग्स XI पंजाब के खिलाफ बारिश के बाद गेल और कोहली जमकर बरसे। 15 ओवर के किये गए इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 211/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया है। क्रिस गेल ने 32 गेंदों में 73 रनों की धुआंधार पारी खेली लेकिन विराट कोहली ने एक बार सबको पीछे छोड़ते हुए 50 गेंदों में 113 रन ठोक डाले। ये कोहली का इस सीजन में चौथा शतक है और उन्होंने अभी तक 13 मैचों में 865 रन बना लिए हैं। आइये देखते हैं कोहली की एक और बेहतरीन पारी के बाद लोगों ने ट्विटर पर क्या प्रतिक्रिया दी है:
(95 के स्कोर पर भी कोहली अपने शतक की चिंता किये बिना शॉट लगा रहे हैं)
(मुझे नही पता कि इस व्यक्ति के बारे क्या लिखा जाए , आप सिर्फ खड़े होकर तालियाँ बजा सकते हैं)
(विराट कोहली ऐसी फॉर्म में हैं कि कूकाबुरा गेंद को इससे ज्यादा सजा नही मिल सकती है)
(ये अद्भुत है, विराट कोहली और उनका इस साल का आईपीएल का फॉर्म सबसे बड़ी उपलब्धि है जो मैंने देखी है)
(मैं EA क्रिकेट में भी इतना अच्छा नही खेलता था जितना अभी कोहली खेल रहे हैं, वो किसी और ग्रह से आये हैं)
(हांगकांग सिक्सेस की यादें ताज़ा हो गई)
(अगर कोहली को मार्बल भी फेंका जाए तो उन्हें वो बैलून दिखेगा, इन्हें कोई नही रोक सकता)
(विराट कोहली अपने आप में अद्भुत हैं)
(जब गेल, कोहली और एबीडी खेल रहे हों तो गेंदबाज के तौर पर आपकी प्रतिक्रिया ऐसी होगी )