बड़ी धन राशि में 2 नई IPL टीमें खरीदे जाने के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं 

यूपी के निवासियों के लिए खुशी की बात होगी
यूपी के निवासियों के लिए खुशी की बात होगी

आख़िरकार आईपीएल की दो नई टीमों का ऐलान हो गया और सभी कयासों पर विराम लग गया। संजीव गोयनका की RPSG ने 7 हजार करोड़ से भी बड़ी बोली लगाते हुए लखनऊ की टीम को अपने साथ शामिल किया। वहीँ CVC कैपिटल पार्टनर्स ने अहमदाबाद की टीम को 5500 करोड़ से भी ज्यादा की राशि देकर खरीदा। अन्य कई फर्मों ने भी इस नीलामी में हिस्सा लिया था लेकिन उनकी बिड कम रही और वे इसमें बाजी नहीं मार पाए। नीलामी में बड़ी राशि का उपयोग हुआ और टीमों को लेकर भी चर्चाएँ चल रही हैं। इन सबके बीच ट्विटर पर भी बड़ी प्रतिक्रियाएं देखी गई हैं। आपको इन प्रतिक्रियाओं से रुबरु जरुर होना चाहिए।

(यूपी के सभी निवासी लखनऊ टीम आने से खुश होंगे, अब उन्हें नजदीक के हिसाब से दिल्ली या अन्य टीम को सपोर्ट नहीं करना पड़ेगा)

(क्या बाबर आजम और टीम के लिए आईपीएल में खेलने का कोई मौका मौका है क्या?)

(आईपीएल में दो नई टीमें, लखनऊ और गुजरात का क्रिकेट के महाकुम्भ में स्वागत है)

(राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की वापसी)

(दया भाभी ने अहमदाबाद की आईपीएल टीम होने की कामना 2010/11 में की होगी और अब उनकी इच्छा पूरी हो गई)

(अगर लखनऊ की टीम टॉस जीतेगी तो विपक्षी को कहेगी पहले आप खेलो)

(एक बार किसी अंग्रेज ने कहा था तुम साला गरीब लोग और आज उनका सबसे अमीर फुटबॉल क्लब आईपीएल टीम की नीलामी नहीं जीत पाया)

Quick Links