पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीबी चन्द्रशेखर के निधन के बाद ट्विटर पर क्रिकेट जगह की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।Terrible news...VB...too soon. Shocking! Heartfelt condolences to his family and friends.— Anil Kumble (@anilkumble1074) August 15, 2019पूर्व भारतीय कप्तान व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने कहा कि यह एक बेहद दुखद समाचार है कि वीबी इतनी जल्दी दुनिया को छोड़ के चले गए। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार व करीबियों के साथ हैं।Shocked to hear of the passing of VB Chandrashekhar. Way too soon. Wish his wife and two daughters the strength to cope.— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) August 15, 2019मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट करते हुए कहा कि वीबी चन्द्रशेखर के आकस्मिक निधन से मैं हैरान हूं। उनकी पत्नी और दोनों बेटियों को भगवान इस कठिन घड़ी में मजबूती प्रदान करे।Very shocking to hear VB Chandrashekhar indian cricketer is no more.. very sad news .. very young to go.. rest in peace VB.. Big lose ☹️ condolences to the family 🙏🙏 @CSKFansOfficial @ChennaiIPL @BCCI— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) August 15, 2019क्रिकेटर हरभजन सिंह ने वीबी चन्द्रशेखर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी सवेंदना उनके परिवार के साथ है। यह बेहद दुखद समाचार है।Wittiest Indian cricket team selector I have known VB Chandrasekar sir left us too soon #RIP #greatman— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 15, 2019पूर्व भारतीय ऑल राउंडर इरफान पठान ने वीबी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वीबी मेरी नजर में आज तक के सबसे बुद्धिमान चयनकर्ता थे।Very sad to hear the news of VB Chanderasekar passing away. He was supposed to work the @TNPremierLeague final tonight. Sad times at Chepauk this evening— Scott Styris (@scottbstyris) August 15, 2019स्कॉट स्टायरिस ने ट्वीट करके कहा कि यह खबर सुन के मुझे बहुत बुरा लगा। वीबी चन्द्रशेखर को आज तमिलनाडु प्रीमियर लीग के फाइनल में मौजूद होना था।Extremely sad & shocked to hear about the passing away of VB Chandrasekhar sir. His consistent efforts made it possible to set the right foundation of the CSK team. He always encouraged & believed in us since very beginning. My deepest condolences to the family. pic.twitter.com/g2mtq8wRos— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) August 15, 2019सुरेश रैना ने वीबी के निधन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स की अच्छी नींव रखने का श्रेय उनको ही जाता है। उनके निधन से मैं हैरान व दुखी हूं।Shocked to hear about the passing away of VB Chandrasekhar . Condolences to his family and loved ones— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) August 15, 2019पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा कि मुझे वीबी चन्द्रशेखर के निधन के समाचार से हैरानी हुई। मेरी संवेदनाएं उनके चाहने वालों के साथ हैंShell shocked to hear the demise of V B Chandrasekar sir. My deepest condolences to the family.— Abhinav mukund (@mukundabhinav) August 15, 2019भारतीय क्रिकेटर अभिनव मुकुंद ने कहा कि वीबी सर की मौत का समाचार सुन कर झटका लगा। उनके परिवार को संवेदना।VB Chandrashekhar’s demise has come as a huge shock. He was too young to go #RIP— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) August 15, 2019खेल विशेषज्ञ और एंकर विक्रांत गुप्ता ने कहा कि वीबी काफी कम उम्र में चल बसे। यह बहुत हैरानी भरी खबर है।BCCI regrets to inform that former India opener VB Chandrasekhar is no more. Our heartfelt condolences to his family, friends and his fans.— BCCI (@BCCI) August 15, 2019इससे पहले बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि भारत के पूर्व ओपनर वीबी चन्द्रशेखर हमारे बीच नहीं रहे। उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं।Devastated to hear that VB Chandrasekhar has passed away. I remember him in the first ever IPL auction in 2008, raising the paddle to the unheard sum of $ 1.5 million dollars to bring MS Dhoni to CSK. He will be missed.— Joy Bhattacharjya (@joybhattacharj) August 15, 2019खेल पत्रकार और विशेषज्ञ जॉय भट्टाचार्य ने कहा कि यह बेहद दुखद है। मुझे आज भी वो दिन याद है जब वीबी ने धोनी के नाम पर 2008 में आईपीएल की सबसे बड़ी बोली लगाई थी।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।