पूर्व भारतीय क्रिकटर वीबी चन्द्रशेखर के निधन के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं

वीबी चन्द्रशेखर
वीबी चन्द्रशेखर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीबी चन्द्रशेखर के निधन के बाद ट्विटर पर क्रिकेट जगह की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।

पूर्व भारतीय कप्तान व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने कहा कि यह एक बेहद दुखद समाचार है कि वीबी इतनी जल्दी दुनिया को छोड़ के चले गए। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार व करीबियों के साथ हैं।

मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट करते हुए कहा कि वीबी चन्द्रशेखर के आकस्मिक निधन से मैं हैरान हूं। उनकी पत्नी और दोनों बेटियों को भगवान इस कठिन घड़ी में मजबूती प्रदान करे।

क्रिकेटर हरभजन सिंह ने वीबी चन्द्रशेखर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी सवेंदना उनके परिवार के साथ है। यह बेहद दुखद समाचार है।

पूर्व भारतीय ऑल राउंडर इरफान पठान ने वीबी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वीबी मेरी नजर में आज तक के सबसे बुद्धिमान चयनकर्ता थे।

स्कॉट स्टायरिस ने ट्वीट करके कहा कि यह खबर सुन के मुझे बहुत बुरा लगा। वीबी चन्द्रशेखर को आज तमिलनाडु प्रीमियर लीग के फाइनल में मौजूद होना था।

सुरेश रैना ने वीबी के निधन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स की अच्छी नींव रखने का श्रेय उनको ही जाता है। उनके निधन से मैं हैरान व दुखी हूं।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा कि मुझे वीबी चन्द्रशेखर के निधन के समाचार से हैरानी हुई। मेरी संवेदनाएं उनके चाहने वालों के साथ हैं

भारतीय क्रिकेटर अभिनव मुकुंद ने कहा कि वीबी सर की मौत का समाचार सुन कर झटका लगा। उनके परिवार को संवेदना।

खेल विशेषज्ञ और एंकर विक्रांत गुप्ता ने कहा कि वीबी काफी कम उम्र में चल बसे। यह बहुत हैरानी भरी खबर है।

इससे पहले बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि भारत के पूर्व ओपनर वीबी चन्द्रशेखर हमारे बीच नहीं रहे। उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं।

खेल पत्रकार और विशेषज्ञ जॉय भट्टाचार्य ने कहा कि यह बेहद दुखद है। मुझे आज भी वो दिन याद है जब वीबी ने धोनी के नाम पर 2008 में आईपीएल की सबसे बड़ी बोली लगाई थी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links