"वर्ल्ड कप में दिल टूटेगा और फिर ये सीरीज जीत कर खुश हो जायेंगे" - भारत के ज़िम्बाब्वे के खिलाफ T20I सीरीज की घोषणा को लेकर आई मजेदार प्रतिक्रियाएं 

भारत का जिम्बाब्वे दौरा 6 जुलाई से शुरू होगा
भारत का जिम्बाब्वे दौरा 6 जुलाई से शुरू होगा

मंगलवार को ज़िम्बाब्वे क्रिकेट (Zimbabwe Cricket) ने अपने घर में पांच मैचों की T20I सीरीज (ZIM vs IND) के लिए भारतीय टीम (Team India) की मेजबानी करने की पुष्टि की और इसके कार्यक्रम की भी घोषणा की। बता दें कि 2022 के बाद मेन इन ब्लू का ज़िम्बाब्वे का यह पहला दौरा होगा। वहीं, ज़िम्बाब्वे की सरजमीं पर टीम इंडिया ने आखिरी बार 2016 में टी20 सीरीज खेली थी, उस दौरान मेजबानों ने सिर्फ एक मैच जीता था।

इस सीरीज का आयोजन जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होने के ठीक एक हफ्ते बाद होगा। सभी मुकाबले हरारे में खेले जाएंगे। पहला मैच 6 जुलाई को होगा, जबकि 14 जुलाई को खेले जाने वाले मैच से सीरीज का समापन होगा। भारत के ज़िम्बाब्वे दौरे को लेकर ट्विटर पर मजेदार प्रतिक्रियाएं आई हैं।

आइए कुछ प्रतिक्रियाओं पर नजर डालें:

(एशेज 2.0 ज़िम्बाब्वे जुलाई 2024 में भारत के खिलाफ 5 मैचों की T20I सीरीज की मेजबानी करेगा।)

(सबसे खुश इंसान सूर्यकुमार यादव।)

(अब हर बल्लेबाज शतकों के लिए तैयार है और उसके बाद वे हमें अच्छी टीमों के खिलाफ हमारे शतकों के बारे में बताएंगे।)

(भारतीय टीम को शुभकामनाएँ।)

(T20 वर्ल्ड कप 2024 का नॉकआउट हारने के बाद भारत इस सीरीज को 5-0 से जीतेगा।)

(अरे भाई टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 मैच कौन रखता है???)

(वर्ल्ड कप में दिल टूटेगा और फिर ये सीरीज जीत कर खुश हो जायेंगे।)

(पहले अफगानिस्तान जैसी सुपर मजबूत टीम से खेला अब और उससे भी ज्यादा सुपर टीम से खेलेंगे। उद्देश्य साफ है सारे पसंदीदा खिलाड़ियों को टीम में बनाये रखना है।)

(बाबर आजम भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होना चाहते हैं।)

(बीसीसीआई ने पहले ही योजना बना ली है कि अगर हम T20I वर्ल्ड कप नहीं जीत सके, तो हम ज़िम्बाब्वे दौरे और द्विपक्षीय मैच जीतकर प्रशंसकों को इसकी भरपाई करेंगे।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications