आईपीएल 2022 से पहले सीएसके की कप्तानी छोड़ने पर एमएस धोनी को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रयाओं की बाढ़ 

एमएस धोनी ने अपने फैसले से सभी को चौंका दिया
एमएस धोनी ने अपने फैसले से सभी को चौंका दिया

आईपीएल 2022 (IPL 2022) की शुरुआत 26 मार्च से होनी है और उससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान को लेकर बड़ा बदलाव हो चुका है। आगामी सीजन के लिए फ्रेंचाइजी के लिए पहले सीजन से अब तक कप्तानी करने वाले दिग्गज एमएस धोनी (MS Dhoni) कप्तानी नहीं करेंगे। उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है और यह जिम्मेदारी अब रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को सौंप दी है। इस बात के संकेत काफी पहले से मिल रहे थे लेकिन सभी को उम्मीद थी कि धोनी शायद सीजन के दौरान ऐसा करेंगे लेकिन उन्होंने पहले ही धमाका कर दिया है।

चेन्नई सुपर किंग्स को 4 बार आईपीएल ट्रॉफी जिताने वाले एमएस धोनी का कप्तान के तौर पर आईपीएल 2021 का फ़ाइनल आखिरी मैच साबित हुआ, जहाँ उन्होंने केकेआर को मात देते हुए अपनी टीम को खिताब जिताया। धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद ट्विटर पर प्रशंसक निराश भी हैं और वहीं कुछ प्रशंसक उनकी उपलब्धियों का जिक्र कर रहे हैं। उन्हीं में कुछ ट्वीट्स को हम आपके लिए लेकर आये हैं।

एमएस धोनी के कप्तानी छोड़ने पार ट्विटर पर आईं प्रतिक्रियाओं पर एक नजर

(कप्तान के तौर पर उनका आखिरी पल )

(आप हमेशा हमारे कप्तान रहेंगे)

(धन्यवाद कप्तान, हम जब भी कप्तान शब्द सुनते हैं तो हमारे दिमाग में आपका नाम आता है)

(धन्यवाद कप्तान)

(कप्तान के तौर पर एक युग समाप्त हुआ)

(धोनी हमेशा सीएसके के कप्तान हैं)

(क्रिस गेल नहीं, एबी डीविलियर्स नहीं, एमएस धोनी और विराट कोहली कप्तान नहीं, दो नई टीमें, आईपीएल सच में 2022 के संस्करण से एक नए एरा में मूव कर चुका है)

(धन्यवाद कैप्टन कूल उन सभी टाइटल्स और यादों के लिए। आप हमेशा के लिए महानतम कप्तान रहेंगे)

(मेरे हमेशा के लिए कप्तान सब कुछ के लिए धन्यवाद, मेरे थाला एमएस धोनी)

(यह उनका आखिरी टॉस)

(थाला, आप हमेशा हमारे कैप्टन कूल रहेंगे एमएस धोनी। नेता और प्रेरणा हमेशा के लिए !!)

Quick Links