"आप हारने के हकदार हैं" - ग्रेस हैरिस को ड्रॉप करने को लेकर ट्विटर पर आईं यूपी वॉरियर्स के लिए तीखी प्रतिक्रियाएं 

ग्रेस हैरिस को टीम कॉम्बिनेशन की वजह से बाहर कर दिया गया
ग्रेस हैरिस को टीम कॉम्बिनेशन की वजह से बाहर कर दिया गया

WPL 2023 में आज पांचवां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में यूपी की कप्तान एलिस हीली ने एक चौंकाने वाला फैसला किया और पिछले मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मैच जिताने वाली प्लेयर ऑफ़ द मैच ग्रेस हैरिस को प्लेइंग XI से ड्रॉप कर दिया गया। टॉस के दौरान कप्तान हीली ने कहा कि हमने एक बड़ा फैसला किया है, ग्रेस हैरिस बाहर बैठी हैं और इस्माइल अंदर आई हैं। हमने एक प्रभावी फैसला किया कर उम्मीद है कि इस्माइल ऐसा करेंगी।

ग्रेस हैरिस ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ चेस करते हुए एक बेहतरीन पारी खेली थी। 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी ने एक समय 105 के स्कोर पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे और उन्हें 26 गेंदों में 65 रनों की जरूरत थी। यहाँ से हैरिस ने ताबड़तोड़ शॉट खेले और सोफी एकलेस्टन के साथ सिर्फ 26 गेंदों में 70 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी थी। हैरिस 26 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के की मदद से 59 रन बनाकर नाबाद रहीं थी।

अच्छे प्रदर्शन के बावजूद हैरिस को बाहर बिठाये जाने के फैसले से फैंस खुश नजर नहीं आये और उन्होंने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया।

आइये नजर डालते हैं ग्रेस हैरिस को ड्रॉप किये जाने के बाद ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर

(ग्रेस हैरिस को बाहर करने का वॉरियर्स का दिलचस्प कदम। कोई मैच विजेता कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ क्यों करेगा?)

(जबरदस्त प्रदर्शन के बाद ग्रेस हैरिस को ड्रॉप क्यों किया)

(आप मजाक कर रहे हैं, ग्रेस हैरिस ड्रॉप हो गईं)

(ग्रेस हैरिस आज नहीं खेल रही हैं)

(ग्रेस हैरिस आज के मैच के लिए टीम से बाहर हैं। उन्होंने गुजरात जायंट्स के खिलाफ दूसरी रात बिल्कुल जबरदस्त खेला।)

(क्या कोई मुझे बता सकता है कि ग्रेस हैरिस XI से बाहर क्यों हैं?)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar