WPL 2023 में आज पांचवां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में यूपी की कप्तान एलिस हीली ने एक चौंकाने वाला फैसला किया और पिछले मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मैच जिताने वाली प्लेयर ऑफ़ द मैच ग्रेस हैरिस को प्लेइंग XI से ड्रॉप कर दिया गया। टॉस के दौरान कप्तान हीली ने कहा कि हमने एक बड़ा फैसला किया है, ग्रेस हैरिस बाहर बैठी हैं और इस्माइल अंदर आई हैं। हमने एक प्रभावी फैसला किया कर उम्मीद है कि इस्माइल ऐसा करेंगी।ग्रेस हैरिस ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ चेस करते हुए एक बेहतरीन पारी खेली थी। 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी ने एक समय 105 के स्कोर पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे और उन्हें 26 गेंदों में 65 रनों की जरूरत थी। यहाँ से हैरिस ने ताबड़तोड़ शॉट खेले और सोफी एकलेस्टन के साथ सिर्फ 26 गेंदों में 70 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी थी। हैरिस 26 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के की मदद से 59 रन बनाकर नाबाद रहीं थी।अच्छे प्रदर्शन के बावजूद हैरिस को बाहर बिठाये जाने के फैसले से फैंस खुश नजर नहीं आये और उन्होंने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया।आइये नजर डालते हैं ग्रेस हैरिस को ड्रॉप किये जाने के बाद ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं परKarthick@KarVivRicInteresting move by Warriors to leave out Grace Harris. 🙄 Why would someone tinker with a match winning combination? Interesting move by Warriors to leave out Grace Harris. 🙄 Why would someone tinker with a match winning combination? 😒(ग्रेस हैरिस को बाहर करने का वॉरियर्स का दिलचस्प कदम। कोई मैच विजेता कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ क्यों करेगा?)Vishnu@UtdvishWho drops grace Harris after that freak performance?Who drops grace Harris after that freak performance?(जबरदस्त प्रदर्शन के बाद ग्रेस हैरिस को ड्रॉप क्यों किया)Aryan@Aryan91517546You gotta be kidding me !Grace Harris is dropped 🤦🏼‍♂️#wplYou gotta be kidding me !Grace Harris is dropped 🤦🏼‍♂️😑#wpl(आप मजाक कर रहे हैं, ग्रेस हैरिस ड्रॉप हो गईं)Venkatesh sagar@Venkateshsagar8Where is grace harris man..#WPL2023Where is grace harris man..#WPL2023Ocean name@Oceanname3@womenscric Grace Harris is not playing today 🙃🥲🥲1@womenscric Grace Harris is not playing today 🙃🥲🥲(ग्रेस हैरिस आज नहीं खेल रही हैं)Omi 🇮🇳🧡@homiie_30Grace Harris ko drop kyu kardiya1Grace Harris ko drop kyu kardiya😭Cricevents@criceventsGrace Harris is out of the team for today's match. She played absolutely blinders the other night vs #GujaratGiants #UPWarriorz #DCvsUPW #WPL2023 #UPWarriorzUttarDega #UPWWvsDCW21Grace Harris is out of the team for today's match. She played absolutely blinders the other night vs #GujaratGiants #UPWarriorz #DCvsUPW #WPL2023 #UPWarriorzUttarDega #UPWWvsDCW https://t.co/VL9J7c7GEs(ग्रेस हैरिस आज के मैच के लिए टीम से बाहर हैं। उन्होंने गुजरात जायंट्स के खिलाफ दूसरी रात बिल्कुल जबरदस्त खेला।)DIVYANSH¹⁷ ॐ@ImDivyansh_17Shabnim Ismail deserved to play but Grace Harris was definitely not the one to make way for her. #wpl20232Shabnim Ismail deserved to play but Grace Harris was definitely not the one to make way for her. #wpl2023Shohini Sarkar@sohinissd007@UPWarriorz WHERE IS GRACE HARRIS 🥹#WPL2023 #wpl23 #WPL@UPWarriorz WHERE IS GRACE HARRIS 🥹#WPL2023 #wpl23 #WPL(क्या कोई मुझे बता सकता है कि ग्रेस हैरिस XI से बाहर क्यों हैं?)Rajath Sharma@filmytreezThey didn't deserve to win the last match the only reason they won was bcz of Grace Harris and now ur dropping her you should be high on weed to drop her ,it's not brave it's stupidity .1They didn't deserve to win the last match the only reason they won was bcz of Grace Harris and now ur dropping her you should be high on weed to drop her ,it's not brave it's stupidity .Nikhil🏏@CricNiksGrace Harris benched or injured?1Grace Harris benched or injured?.@a_BoyWithNoName@UPWarriorz Bakwas baand kar....u guys deserve to lose. Grace harris ko bahar nahi karna tha.1@UPWarriorz Bakwas baand kar....u guys deserve to lose. Grace harris ko bahar nahi karna tha.