वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जीत और एलिसा हीली को लेकर ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब 

वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त खेल दिखाया
वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त खेल दिखाया

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2022 (ICC Women's ODI World Cup 2022) के फाइनल मुकाबले में कंगारू टीम ने बड़े मैचों में फिर से अपना दबदबा दिखाया और 71 रन से जीत दर्ज करते हुए सातवीं बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में एलिसा हीली स्टार साबित हुईं और उन्होंने सेमीफाइनल के बाद फाइनल में भी शतक बनाया तथा 170 रन की बेहतरीन पारी खेली।

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने हीली तथा दो बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 356/5 का स्कोर बनाया। बड़े स्कोर के सामने इंग्लैंड की टीम पूरे ओवर खेले बिना ही 285 रन पर ढेर हो गई और मैच हार गयी।

फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और एलिसा हीली के जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आईं। उन्हीं में से कुछ प्रतिक्रियाओं का जिक्र हमने आर्टिकल में करने जा रहे हैं।

आइये नजर डालते हैं ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर

(ऑस्ट्रेलिया ने महिला वर्ल्ड कप उठा लिया)

(सर्वश्रेष्ठ स्तर पर क्या शानदार खेल का प्रदर्शन किया है, मेरी पसंदीदा ऑस्ट्रेलिया ने आठवां वर्ल्ड कप ख़िताब जीतने के लिए इंग्लैंड को हरा दिया)

(सातवां वनडे वर्ल्ड कप, अब तक की सबसे बेहतरीन साइड ऑस्ट्रेलिया)

(निश्चित तौर पर सुपरस्टार एलिसा हीली)

(मिचेल स्टार्क - 2015 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का अवार्ड जीता था।

एलिसा हीली - 2022 महिला वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का अवार्ड जीता)

(7 बार के विजेता)

(टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में मैच विनिंग पारी और अब एक और CWC फाइनल में मैच विनिंग पारी - एलिसा हीली स्पोर्ट्स की महानतम खिलाड़ियों में से एक)

(एलिसा हीली की रिकॉर्ड ब्रेकिंग शतक से ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड पर जीत मिली)

(बधाई हो, ऑस्ट्रेलिया आपने एक और वर्ल्ड कप जीत लिया है और फाइनल में एलिसा हीली अपनी 170 (138) रन की पारी द्वारा वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाली बन गईं हैं)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications