(एक बार टूर्नामेंट से बाहर हो जाने के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स को हराना मुश्किल हो जाता है)
(आईपीएल में 160 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 600 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने ऋषभ पंत, इससे पहले क्रिस गेल, एबी डीविलियर्स और केएल राहुल ने ऐसा किया था)
(मुंबई इंडियंस के फैन्स को लगता है कि उनकी टीम हमेशा खराब प्रदर्शन के बाद वापसी करके चैंपियन बन जाएगी, लेकिन आज हमने उनके घमंड को तोड़ दिया, गत विजेता को हराकर बाहर करने से हम काफी खुश हैं - श्रेयस अय्य्यर) नोट: ऐसा श्रेयस अय्यर ने सही में नहीं कहा है, यह बात सिर्फ मज़ाक में लिखी गई है।
Edited by Staff Editor