(चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल की शुरूआत आखिरी ओवर में जीत के साथ की थी और लीग स्टेज का अंत भी टीम ने आखिरी ओवर में जीत के साथ ही किया)
(चेन्नई सुपरकिंग्स को इस मैच में जीत उनके गेंदबाजों ने दिलाई, अपने गेंदबाजों के इस प्रदर्शन के बाद प्ले ऑफ में सीएसके को थोड़ी राहत मिलेगी)
(रैना ने शानदार पारी खेली, साथ ही में हरभजन और दीपर चाहर को ऊपर भेजने का फैसला भी कमाल का था)
(किंग्स इलेवन पंजाब ने टूर्नामेेंट की शुरूआत तो शानदार की, लेकिन अंत में टीम फिनिशिंग लाइन तक नहीं पहुंच पाई)
(रैना ने कमाल की पारी खेली और एक ही ओवर में मैच का रुख बदल दिया। अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए अंकित और मोहित के स्पैल को निकाला और उसके बाद मैच को खत्म किया)
(टूर्नामेंट की शुरूआत हमने अच्छी की थी, लेकिन अंत में हम अच्छा नहीं कर पाए। हालांकि हमें बहुत कुछ सीखने को मिला और पंजाब का समर्थन करने रे लिए हर एक का शुक्रिया)
(हार से काफी निराश हूं, लेकिन सीएसके, केकेआर, एसआरएच और राजस्थान रॉयलास को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए बधाई। अगले साल हम मजबूती के साथ वापसी करेंगे)