(दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाड़ियों ने भी जियो धन धना धन के एड में अच्छा प्रदर्शन किया है, आरसीबी को यहाँ भी चुनौती मिल रही है)
(46-7 के स्कोर पर इन्हें स्ट्रेटेजी बनाने ले लिए टाइम आउट चाहिए)
(क्या ये वही टीम है, जिसने दो रात पहले 200 के लक्ष्य को आसानी से हासिल किया था?)
(मेरी जीवन की तीन गलतियाँ 1- पिछले 9 साल से मैं दिल्ली डेयरडेविल्स को सपोर्ट कर रहा 2- इस साल भी सपोर्ट किया 3- और अगले साल भी करूँगा)
(अब दिल्ली के लिए यही चुनौती है कि क्या वो 49 रनों से पहले आउट होकर कोई रिकॉर्ड बनेगी?)
(दिल्ली का प्रदर्शन बिलकुल उनके मुख्यमंत्री की तरह)
(दिल्ली डेयरडेविल्स की बल्लेबाजी के बाद आरसीबी - हम हर मैच में कम स्कोर बनाने की जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स हर मैच में हमें पीछा छोड़ना चाहती है)