(ऋषभ ने एक खास पारी खेली, भुवी ने ज्यादा खराब गेंदबाजी नहीं की थी, लेकिन पंत ने शानदार प्रदर्शन किया)
(मैकलम की 2008 वाली पारी याद हैं, ऋषभ की यह पारी उसी के बराबर है)
(ऋषभ पंत की शानदार पारी, इस साल सभी विकेटकीपर फॉर्म में हैं)
(एक हाथ से छक्के और यहां तक कि अच्छी गेंदों को भी मैदान के बार फेंका। यह एक शानदार पारी थी, वो भी आईपीएल की सबसे अच्छी बॉलिंग साइड के खिलाफ)
(हैदराबाद की गेंदबाजी इस टूर्नामेंट की सबसे अच्छी है और आज बेहतरीन तरीके से लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने दिखा दिया कि सही समय में उनके बल्लेबाज भी लय में आ गए हैं)
(ऋषभ पंत ने एक शानदार पारी खेली, लेकिन केन विलियमसन और शिखर धवन ने भी अच्छा प्रदर्शऩ किया। इस जीत से काफी खुशी मिली)
(हैदराबाद ने शानदार तरीके से लक्ष्य का पीछा किया। धवन और विलियमसन ने शानदार खेल दिखाया। आज उनके गेंदबाज अच्छा नहीं कर पाए, तो टीम के बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी उठाई)
(सनराइजर्स हैदराबाद टीम को प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने के लिए बधाई, धवन, पंत और विलियमसन की शानदार पारी)