क्रिकेट में आज दिनभर की घटनाओं को लेकर कई सारे ट्वीट देखने को मिले। हरभजन सिंह ने जहां मंकीगेट प्रकरण को लेकर ट्वीट किया तो माइकल वॉन ने भारत-ऑस्ट्रेलिया पर्थ टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल को लेकर अपनी बात रखी। हार्दिक पांड्या ने अपने फैंस को लेकर ट्वीट किया। वीरेंदर सहवाग ने पीवी सिंधू के बीड्ब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल जीतने को लेकर ट्वीट किया।आइए जानते हैं आज क्रिकेट जगत की प्रमुख ट्वीट्स क्या रही।हरभजन सिंह ने 2008 सिडनी टेस्ट में हुए मंकीगेट प्रकरण को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने एंड्रयु साइमंड्स पर निशाना साधते हुए लिखा ' मुझे लगा कि वो एक बहुत ही अच्छे क्रिकेटर थे लेकिन अब लग रहा है कि वो बहुत अच्छी कहानी भी लिखते हैं। उन्होंने 2008 में भी एक कहानी बेची थी और अब 2018 में भी एक कहानी बेच रहे हैं। दुनिया इन 10 सालों में काफी आगे आ गई है और अब समय है कि आप भी बड़े हो जाएं।'I thought he was a very good cricketer but Symonds has turned out to be a good fiction writer - he sold a story then (2008) and he is ‘selling a story’ now (2018). Mate, the world has come of age in these 10 years and it’s time you also grew up— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) December 16, 2018इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान माइकल वॉन ने भारत-ऑस्ट्रेलिया पर्थ टेस्ट मैच के तीसरे दिन को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा 'एक और शानदार दिन, भारतीय तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की। हालांकि मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलिया अब भी मैच में आगे है।Another Great days play ... Loved it ... Skill levels so high from the Indian Quicks ... Game in the balance ... Aussies just in front for me ... #AUSvIND #Perth— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) December 16, 2018वीरेंदर सहवाग ने दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को बीड्ब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल जीतने पर बधाई दी। उन्होंने लिखा ' इस सीजन का शानदार समापन। सीधे सेटों में ओकुहारा को पीवी सिंधू ने हराया।An amazing way to end the season for @Pvsindhu1 beating Okuhara in the World Tour final in straight sets. #BWFWorldTourFinals pic.twitter.com/mkONIxRSYH— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 16, 2018हार्दिक पांड्या ने चोट के बाद अपनी वापसी को लेकर ट्वीट किया और एक फैन के साथ तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा ' मानसिक और शारीरिक तौर पर चोट से वापसी मेरे लिए काफी कठिन रही। इस दौरान फैंस ने मुझे काफी संदेश भेजे, जिसे पढ़कर मेरी आंखों में आंसू भी आ गए। मैं उन सभी फैंस का आभार प्रकट करना चाहता हूं, जिन्होंने इस दौरान मुझे याद किया।It's been an emotionally and physically tough road to recovery for me. I pushed through the blood, sweat and tears with messages from the fans motivating me at every step of the journey. I'd like to thank everyone who supported and stood by me on my recovery 🙏🇮🇳❤️ pic.twitter.com/fanjX6w7mT— hardik pandya (@hardikpandya7) December 16, 2018पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने लिखा ' पिछले काफी समय से टेस्ट क्रिकेट के लिए इतने अच्छे दिन मैंने नहीं देखे थे। दोनों ही तरफ से काफी कड़ा मुकाबला हो रहा है लेकिन देखना ये है कि कल क्या होगा।That’s as good a days test cricket as I’ve seen for a long long time. Tough, hard, passionate and intense. Plus a hell of a lot of skill on display from both teams - already excited by what could happen tmrw ! I love test cricket as it sorts the men out from the boys !— Shane Warne (@ShaneWarne) December 16, 2018Get Cricket News In Hindi Here