भारत ने वेस्टइंडीज को जमैका में खेले गए पांचवें एकदिवसीय मुकाबले में आठ विकेट से हराकर 3-1 से सीरीज जीत ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 111 रनों की शानदार पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। कोहली को मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया। मैच के बाद कोहली ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि टीम का पहला लक्ष्य सीरीज में जीत हासिल करना था। कोहली ने कहा," हमारा सबसे पहला लक्ष्य सीरीज में जीत हासिल करना था और उसमें पूरे टीम का योगदान हो। अजिंक्य रहाणे ने शानदार वापसी की और वो इस सीरीज में बेहतरीन दिखे। शिखर धवन ने भी अहम योगदान दिए। कुलदीप यादव ने भी काफी बढ़िया प्रदर्शन किया और मैं टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हूँ। दिनेश कार्तिक और मोहम्मद शमी ने भी मौके का अच्छा फायदा उठाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए आसान जीत हासिल करना हमेशा अच्छा लगता है। मेरा लक्ष्य टीम को जीत तक पहुंचना होता है। मैं आंकड़ों की तरफ ध्यान नहीं देता, बल्कि मैच की परिस्थिति पर ध्यान देता हूँ।" 5 मैचों में 336 रन बनाने वाले अजिंक्य रहाणे को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया और वो अपने प्रदर्शन से काफी खुश दिखे। उन्होंने कहा कि एकदिवसीय क्रिकेट में आपको बढ़िया शुरुआत मिलने के बाद उसे बड़े स्कोर में तब्दील करना होता है। मैंने अपने ऊपर दबाव को हावी नहीं होने दिया और आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन करते रहना चाहूँगा। आइये देखते हैं ट्विटर पर क्रिकेट जगत ने भारत की जीत को लेकर किस तरह की प्रतिक्रियाएं दी है:
(शतक लगाने के बाद कोहली के चेहरे के भाव साफ़ दिखा रहे थे कि उनके लिये ये कितना मायने रखता है)
(दिनेश कार्तिक ने दोनों हाथों से मौके का फायदा उठाया)