जसप्रीत बुमराह के टेस्ट कप्तान बनने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़  

जसप्रीत बुमराह नए टेस्ट कप्तान नियुक्त हुए
जसप्रीत बुमराह नए टेस्ट कप्तान नियुक्त हुए

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से होने वाले पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट (ENG vs IND) के लिए भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया है। भारतीय चयन समिति ने नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कोविड की वजह से बाहर होने के बाद, यह फैसला लिया। इससे पहले रिपोर्ट्स आ रहीं थी कि रोहित के बाहर होने पर बुमराह को ही कप्तान बनाया जाएगा और आज इस बात की पुष्टि भी हो गई। यह गेंदबाज भारत का 36वां टेस्ट कप्तान होगा। इससे पहले साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज के दौरान बुमराह को टीम का उपकप्तान बनाया गया था। इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह कप्तान और ऋषभ पंत उपकप्तान के रूप में नजर आएंगे।

सफ़ेद गेंद के स्पेशलिस्ट गेंदबाज के तौर पर करियर के शुरूआती दिनों में खेलने वाले बुमराह टेस्ट टीम के अहम सदस्य बन चुके हैं। उन्होंने पिछले कुछ सालों में खुद की अहमियत साबित की है और इसी का इनाम बीसीसीआई ने उन्हें दिया है। 2018 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले बुमराह ने अभी तक 29 टेस्ट में 21.73 की औसत से 123 विकेट अपने नाम किये हैं।

जसप्रीत बुमराह की कप्तान बनाये जाने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया और उनमें से कुछ को हम आपके लिए लेकर आये हैं।

जसप्रीत बुमराह को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर

(भारत के नए टेस्ट कप्तान जसप्रीत बुमराह से मिलिए)

(कप्तान जसप्रीत बुमराह यहाँ हैं)

(जसप्रीत बुमराह पूर्णकालिक भारतीय टेस्ट कप्तान बनने के मजबूत दावेदार हैं। )

(भारत के 36वें टेस्ट कप्तान जसप्रीत बुमराह)

(कप्तान और उनका डिप्टी)

(रोहित के लिए दुखी हूं लेकिन जसप्रीत बुमराह के लिए खुश हूं)

(कप्तान जसप्रीत बुमराह, वह काफी आगे आ गए हैं)

(इस साल भारत के छठे कप्तान)

(एक साल पहले भारत सभी प्रारूपों में 1 कप्तान चाहता था और अब प्रारूपों से ज्यादा हमारे पास कप्तान हैं)

Quick Links