(एबी डीविलियर्स और विराट कोहली के बाद लगातार 5 आईपीएल मैचों में 50 या उससे ऊपर की साझेदारी करने वाले क्रिस गेल और केएल राहुल दूसरी जोड़ी बनी)
(पंजाब का रवैया इस मैच में काफी चौंकाने वाला था, इंदौर की इस विकेट पर उनका स्ट्रगल समझ से परे है)
(रोहित शर्मा 17वीं बार लक्ष्य का पीछे करते हुए नाबाद रहे और हर बार उनकी टीम को जीत मिली)
(पांड्या ब्रदर्स ने 30 गेंदों में 54 रन दिए और बल्ले के साथ उन्होंने 25 गेंदों में 54 रन बनाए)
(मुंबई इंडियंस की टीम उस बच्चे की तरह है, जो काफी देर से पढ़ना शुरू करते हैं, लेकिन जब वो पढ़ना शुरू करते हैं तो वो इतनी मेहनत करते हैं कि टॉप कर जाते हैं)
(किंग्स इलेवन पंजाब मिडिल ऑर्डर की प्रॉब्लम को ठीक करने के लिए काफी कोशिश कर रही है, लेकिन इसका अंत नहीं हो रहा। युवराज की फॉर्म पंजाब के लिए चिंता का विषय है)
(मुंबई इंडियंस का शानदार प्रदर्शन, क्रुणाल पांड्या और रोहित शर्मा ने शानदार तरीके से मैच खत्म किया। हालांकि कटिंग 8वें नंबर पर और रोहित ऊपर बल्लेबाजी करने क्यों नहीं आ रहे हैं)