आईपीएल के 11वें सीजन में मुंबई इंडियंस की लगातार हार का सिलसिला जारी है। मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने कम स्कोर वाले मैच में मुंबई को 31 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 18.4 ओवर में 118 रन बनाकर आउट हो गई। मुंबई के बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए ये लक्ष्य बड़ा नहीं था लेकिन सनराइजर्स के गेंदबाजों के आगे मुंबई इंडियंस की पूरी टीम 19वें ओवर में 87 रन बनाकर आउट हो गई।
मुंबई की तरफ से केवल दो बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और क्रुणाल पांड्या ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए। उनकी 6 मैचो में ये पांचवी हार है और वो अंकतालिका में नीचे से दूसरे स्थान पर हैं। मुंबई की इस करारी हार के बाद ट्विटर पर जबदरस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
एक यूजर ने लिखा (' केवल सनराइजर्स हैदराबाद ही इस तरह से मैच बना सकती है और केवल मुंबई इंडियंस ही इस तरह से हार सकती है।')
(जब टीम को रोहित शर्मा की सबसे ज्यादा जरुरत होती है तब वो ऐसा करते हैं)Only and only @SunRisers cud have made a match of this! Only and only @mipaltan could have let the opposition make a match of it! #MIvSRH #IPL2018 @StarSportsIndia @IPL
— Anubhav Roda (@anubhav_roda) April 24, 2018
(हार्दिक पांड्या ऐसे क्यों दिखा रहे हैं को वो इस मैच को जीत लेंगे)Rohit Sharma, whenever the team needs him. #MIvSRH pic.twitter.com/8yT1Q290MC
— Bollywood Gandu (@BollywoodGandu) April 24, 2018
Why Is Hardik Pandya Behaving As If He's Going To Win This Match. Tumse Na Ho Payega. ?? #MIvsSRH #MIvSRH #SRHvMI
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) April 24, 2018
(पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिखा ' भुवनेश्वर कुमार के बिना ही सनराइजर्स हैदराबाद ने कम स्कोर का बेहतरीन तरीके से बचाव किया। 118 जैसे लक्ष्य का मुंबई इंडियंस जैसी बल्लेबाजी के सामने बचाव करना काबिलेतारीफ है। मैं सिद्ार्थ कौल से काफी प्रभावित हूं जिन्होंने डेथ ओवरो में बेहतरीन गेंदबाजी की। इस हार के बाद मुंबई की वापसी मुश्किल है)Tonight’s match in the @IPL is set up to be a cracker. This is why T20 cricket wins!!! Low scoring match on difficult wicket. @mipaltan not using their batting brains at this stage and @SunRisers right in the game, showing the art of attack. #MIvSRH
— Matthew Hayden AM (@HaydosTweets) April 24, 2018
(टाइम्स हाउ ने ट्वीट किया ' हार्दिक पांड्या ने 19 गेंद पर 3 रन इसलिए बनाए क्योंकि मैच से पहले उनको पता चला कि चयनकर्ता इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम चुनने वाले हैं इसलिए वो चयनकर्ताओं को दिखाना चाहते थे कि वो भी टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं)Outstanding defence from the @SunRisers . Without Bhuvi, defending 118 against a MI line up with superstars is an exceptional effort. Am very impressed with Sid Kaul who has been so consistent in the death overs. For Mumbai, it looks difficult to comeback after this #MIvSRH
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) April 24, 2018
(एक यूजर ने लिखा कि रोहित शर्मा को जैसे बता दिया गया हो कि अब भारतीय टीम श्रीलंका से एक भी मैच नहीं खेलेगी)Just In : "Before todays game, I came to know that Indian Test Team for England's Tour is going to be chosen in this week, so I was showing the selectors that I can play good test cricket too."
- Hardik Pandya after Scoring 3(19) in #MIvSRH game (File Pic) pic.twitter.com/t74OSfpa5p — TIMES HOW (@TiimesHow) April 24, 2018
(सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी ट्वीट कर अपनी टीम की जीत पर खुशी जताई)Poor old Rohit. He looks like he's just been told India won't play any ODIs against Sri Lanka for the next ten years. #MIvSRH
— Pavilion Opinions (@pavilionopinion) April 24, 2018
“Victory comes from finding opportunities in problems “. Extremely proud of the #OrangeArmy for their stellar performance in defending 118. Kane led brilliantly and all the bowlers executed their plan to perfection. Super proud #MIvSRH
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) April 24, 2018