IPL 2023 : अजिंक्य रहाणे की तूफानी पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब, फैंस ने की दिग्गज बल्लेबाज की तारीफ 

अजिंक्य रहाणे का जलवा देखने को मिला
अजिंक्य रहाणे का जलवा देखने को मिला

आईपीएल 2023 का 12वां मुकाबला लीग की दो सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में सीएसके ने मुंबई को उसी के घर पर मात दी और टीम की इस जीत में अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का खास योगदान रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 157 रन बनाये और एमएस धोनी की टीम को 158 रनों का टारगेट दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की शुरुआत खराब रही और टीम ने पारी के पहले ही ओवर में अपने ओपनर डेवन कॉनवे का विकेट गंवा दिया। हालाँकि, इसके बाद बल्लेबाजी करने आये रहाणे का एक अलग ही रूप देखने को मिला और उन्होंने मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी की धज्जियाँ उड़ा दी।

रहाणे ने शुरू से ही आक्रमण शुरू किया और सिर्फ 19 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा करते हुए सीजन का सबसे तेज पचासा भी जड़ दिया। उन्होंने 27 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उनकी पारी की मदद से सीएसके ने आसानी से 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।

चेन्नई की शानदार जीत से फैंस काफी खुश नजर आये और उन्होंने अजिंक्य रहाणे की जमकर तारीफ की और उनको लेकर ढेर सारी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।

अजिंक्य रहाणे को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाएं

Was an absolute delight from Rahane ✨❤️💯. And to speak abt wankhede it wasn't like the home of MI the crowd was cheering for Mahi & CSK throughout the match. However it was an overall good performance from the boys 💛💥#MIvCSK #IPL23 #Rahane #MSDhoni𓃵 #WhistlePodu

(रहाणे की ओर से यह बेहद खुश करने वाला था। वानखेड़े के बारे में बात करने के लिए यह मुंबई इंडियंस के घर की तरह नहीं था, दर्शक पूरे मैच के दौरान माही और सीएसके के लिए उत्साहित थे। हालांकि यह लड़कों का कुल मिलाकर अच्छा प्रदर्शन था।)

Appreciation tweet for Ajinkya Rahane! Fastest fifty in this IPL off just 19 balls and 61 runs off 27 balls 🔥🔥 #IPL2023 https://t.co/JIjLfNJZjM

(अजिंक्य रहाणे के लिए प्रशंसा ट्वीट! इस आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक सिर्फ 19 गेंदों पर और 27 गेंदों पर 61 रन)

Chennai Super Kings beat Mumbai Indians by 7 wickets in IPL 2023. A clinical performance by CSK in all three departments.Ajinkya Rahane is the hero of this run chase for CSK.!!

(आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया। सीएसके का तीनों विभागों में शानदार प्रदर्शन। अजिंक्य रहाणे सीएसके के लिए इस रन चेज के हीरो हैं।)

@Ramtarock Rahane ended MI happiness 🤣😅

(रहाणे ने एमआई की खुशियां ख़त्म कर दी)

Masterclass 👌👌Ajinkya Rahane https://t.co/SSB9KF9osB
One man can make a difference . Remember the name Ajinkya Rahane .. This one is special . Thank u @ajinkyarahane88 ! Master stroke by CSK to bought him in auction. The man with the fastest fifty of 2023 #MIvCSK https://t.co/v3YJkrmqGK

(एक आदमी अंतर पैदा कर सकता है। अजिंक्य रहाणे नाम याद रखें। धन्यवाद अजिंक्य रहाणे! सीएसके का उन्हें नीलामी में खरीदना मास्टरस्ट्रोक रहा। 2023 का सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाला शख्स)

(अजिंक्य रहाणे हीरो ऑफ द डे)

19-ball 50 from Ajinkya Rahane is just something nobody thinks of. Nobody. But damn.
Who Said Rahane is Test Player ?? 💛😎🔥#AjinkyaRahane #Rahane #CSK #IPL2023 https://t.co/fIb0llqYLj

(किसने कहा रहाणे टेस्ट खिलाड़ी हैं)

really happy for ajinkya rahane

(अजिंक्य रहाणे के लिए वास्तव में खुश हूँ)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment