श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले (IND vs SL) में भारत के ज्यादातर प्रमुख बल्लेबाज फ्लॉप हो गए लेकिन टीम के दो ऑलराउंडर दीपक हूडा (Deepak Hooda) और अक्षर पटेल (Axar Patel) का ताबड़तोड़ अंदाज नजर आया। इन दो बल्लेबाजों ने जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी की और अंतिम ओवरों में श्रीलंकाई गेंदबाजों की गेंदों पर जमकर चौके-छक्के लगाए। एक समय भारत ने 15 ओवरों के अंदर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए थे और स्कोर 94 रन था। यहाँ से इन दोनों ने मोर्चा संभालते हुए पहले पारी को संभालने का काम किया और फिर तेजी से रन जोड़े। इन दोनों ने छठे विकेट के लिए महज 35 गेंदों में 68 रनों की अविजित साझेदारी की और भारत को 20 ओवर में 162/5 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
हूडा ने 23 गेंदों में चार छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 41 रन बनाये। वहीं अक्षर भी 20 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
(हूडा और अक्षर ने दूसरी पिच पर बल्लेबाजी की)
(हूडा टीम इंडिया के मोईन अली हैं)
(जड्डू की गैरमौजूदगी में अक्षर मिल रहे मौकों का ज्यादातर फायदा उठा रहे हैं)
(अक्षर पटेल बल्लेबाजी में शानदार रेंज दिखाते हैं। रविंद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में अपनी जगह बनाई। नंबर 6 के लिए हूडा एक बेहतरीन विकल्प हैं।)
(दीपक हूडा और अक्षर पटेल से अच्छी वापसी)
(लोगों को जवाब मिल सकता है। दीपक हूडा संजू सैमसन से बेहतर क्यों हैं?)
(हूडा ने जिस तरह बल्लेबाजी के अपने तेवर बदले हैं, वह काबिलेतारीफ है। प्रतिस्पर्धा को देखते हुए फ्लोटर किस्म का बल्लेबाज होना जरूरी है, जो किसी भी स्थिति में बल्लेबाजी कर सकता है, जरा हूडा को देखिए, कुछ महीने पहले वह एलएसजी के लिए वन डाउन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।)
(अक्षर सभी प्रारूपों में अच्छे ऑलराउंडर हैं)