IND vs SL : दीपक हूडा और अक्षर पटेल की धमाकेदार पारियों को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

India vs Sri Lanka, 1st T20I
India vs Sri Lanka, 1st T20I

श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले (IND vs SL) में भारत के ज्यादातर प्रमुख बल्लेबाज फ्लॉप हो गए लेकिन टीम के दो ऑलराउंडर दीपक हूडा (Deepak Hooda) और अक्षर पटेल (Axar Patel) का ताबड़तोड़ अंदाज नजर आया। इन दो बल्लेबाजों ने जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी की और अंतिम ओवरों में श्रीलंकाई गेंदबाजों की गेंदों पर जमकर चौके-छक्के लगाए। एक समय भारत ने 15 ओवरों के अंदर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए थे और स्कोर 94 रन था। यहाँ से इन दोनों ने मोर्चा संभालते हुए पहले पारी को संभालने का काम किया और फिर तेजी से रन जोड़े। इन दोनों ने छठे विकेट के लिए महज 35 गेंदों में 68 रनों की अविजित साझेदारी की और भारत को 20 ओवर में 162/5 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

हूडा ने 23 गेंदों में चार छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 41 रन बनाये। वहीं अक्षर भी 20 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।

Hooda, Axar batted on a different pitch..?🤔#INDvsSL #DeepakHooda #Axarpatel #CricketTwitter

(हूडा और अक्षर ने दूसरी पिच पर बल्लेबाजी की)

Deepak Hooda और Axar patel ने बचाई लाज, श्रीलंका को दिया 163 का Target!
Kon deepak hooda ko drop karne ki bat kar raha tha#INDvSL
Hooda is Moeen Ali of Team India. Play him at 3.He is a brilliant player of spin

(हूडा टीम इंडिया के मोईन अली हैं)

Well Done 👍🏻👍🏻 Deepak Hooda And Axar Patel#IndVsSL@BCCI @StarSportsIndia @HoodaOnFire @jatinsapru
Axar Patel is making the most of the chances he's getting in Jaddu's absence. Another impressive knock 31*(20) under pressure tonight. 🙌#INDvsSL

(जड्डू की गैरमौजूदगी में अक्षर मिल रहे मौकों का ज्यादातर फायदा उठा रहे हैं)

Axar Patel shows great range in Batting. Made his place in absence of Ravindra Jadeja.Hooda is a great option for number 6. #IndiavsSrilanka #Cricket

(अक्षर पटेल बल्लेबाजी में शानदार रेंज दिखाते हैं। रविंद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में अपनी जगह बनाई। नंबर 6 के लिए हूडा एक बेहतरीन विकल्प हैं।)

hooda is gooda finisher https://t.co/ohk2ytZAhK
GREAT COMEBACK FROM DEEPAK HOODA AND AXAR PATEL.#india #Srilankatourofindia #INDvSL #LIVEMATCH https://t.co/w1J6aouyjP

(दीपक हूडा और अक्षर पटेल से अच्छी वापसी)

People may get the answer. Why Deepak Hooda is way better than Sanju Samsan. #ICT #Cricket #IndvsSL1stT20I

(लोगों को जवाब मिल सकता है। दीपक हूडा संजू सैमसन से बेहतर क्यों हैं?)

The way hooda have changed his attitude of batting it is just amazing. Looking at the competetion it is importent to be a Floater kind of batsman, who can bat at any position, just look at Hooda few months back he was batting at one down for LSG

(हूडा ने जिस तरह बल्लेबाजी के अपने तेवर बदले हैं, वह काबिलेतारीफ है। प्रतिस्पर्धा को देखते हुए फ्लोटर किस्म का बल्लेबाज होना जरूरी है, जो किसी भी स्थिति में बल्लेबाजी कर सकता है, जरा हूडा को देखिए, कुछ महीने पहले वह एलएसजी के लिए वन डाउन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।)

@ESPNcricinfo Axar Patel is very good all-round in all formats.

(अक्षर सभी प्रारूपों में अच्छे ऑलराउंडर हैं)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment