गुजरात टाइटंस के IPL 2023 प्लेऑफ में जगह बनाने को लेकर ट्विटर पर आई ढेर सारी प्रतिक्रियाएं 

हार्दिक पांड्या की टीम ने प्लेऑफ में जगह बना ली है
हार्दिक पांड्या की टीम ने प्लेऑफ में जगह बना ली है

आईपीएल में नई टीम के रूप में शामिल हुई गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान करने का काम पिछले सीजन ही कर दिया था। उन्होंने सबसे पहले प्लेऑफ में जगह बनाई थी और क्वालीफ़ायर 1 जीतकर फाइनल में पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को हराकर ट्रॉफी जीती थी। IPL 2023 में भी टीम उसी राह पर है और सोमवार को मौजूदा सीजन के 62वें मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद को टीम ने हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई। गुजरात के 13 मैचों में 9 जीत से 18 अंक हैं और संभवतः वह पहले स्थान पर ही लीग स्टेज खत्म करेंगे।

सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर गुजरात का जबरदस्त प्रदर्शन दिखा और उन्होंने विपक्षी टीम को कोई भी मौका नहीं दिया। पहले खेलते हुए गुजरात ने 20 ओवर में शुभमन गिल के शतक की मदद से 20 ओवर में 188/9 का स्कोर बनाया और फिर अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर हैदराबाद की टीम को 154/9 के स्कोर पर रोक कर 34 रनों से मुकाबला अपने नाम किया।

गुजरात टाइटंस की जबरदस्त जीत और प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनने को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आईं। आइये जानते हैं किसने क्या कहा?

(आईपीएल 2022 चैंपियन गुजरात टाइटन्स आईपीएल 2023 के प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी)

(प्लेऑफ़ में क्वालीफाई करने के लिए गुजरात टाइटंस को बधाई!)

(गुजरात टाइटंस, आईपीएल 2023 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम)

(इस सीजन में आईपीएल की सबसे अच्छी टीम, क्वालीफाई करने वाली पहली टीम अच्छा खेले गुजरात टाइटंस)

(गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ़ में क्वालीफाई किया और अंक तालिका में शीर्ष दो में रहने का भी आश्वासन दिया।)

(शुभमन गिल का पहला आईपीएल शतक क्या खिलाड़ी है एक जबरदस्त जीत और गुजरात टाइटंस ने आईपीएल प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई किया)

Quick Links

App download animated image Get the free App now