भारत ने श्रीलंका को वानखेड़े में खेले गए टी20 मुकाबले (IND vs SL) में 2 रनों के अंतर से हराते हुए रोमांचक जीत दर्ज की। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और 162/5 का स्कोर बनाया था, जवाब में श्रीलंका ने आखिरी तक संघर्ष किया लेकिन टीम 160 रन ही बना पाई। भारत की जीत का श्रेय आखिरी ओवर डालने वाले अक्षर पटेल को जाता है जिन्होंने 13 रनों का बचाव करते हुए महज 10 रन दिए और टीम को रोमांचक जीत दिलाई। हालाँकि, आखिरी दो ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे लेकिन पारी के 19वें ओवर में हर्षल पटेल ने 16 रन खर्च कर दिए और विपक्षी टीम को वापसी का मौका दे दिया। हर्षल ने मैच में चार ओवर में 41 रन खर्च किये और दो सफलताएं अपने नाम की।
हालाँकि 19वें ओवर में रन खर्च करने वाले हर्षल पटेल पर फैंस भड़के नजर आये और टीम से बाहर करने की मांग की।
आइये नजर डालते हैं ट्विटर पर हर्षल पटेल को लेकर आई तीखी प्रतिक्रियाओं पर
(हर्षल पटेल हमेशा रन खर्च करते हैं और अहम मौकों पर नो बॉल डालते हैं)
(हर्षल पटेल की गेंदबाजी बड़ी चिंता है)
(आप मैच जीतने जा रहे हैं जब आपको पता चलेगा कि हर्षल पटेल तेज गेंदबाज नहीं हैं।)
(हमें हर्षल पटेल से आगे देखना चाहिए, वह अंतरराष्ट्रीय टी20 में फिट नहीं हैं और उनकी गेंदबाजी में एक्स फैक्टर नहीं है, वह एक साधारण घरेलू गेंदबाज हैं, चहल के साथ भी ऐसा ही है, हम उनके साथ टिके रहकर पिछले दो वर्ल्ड कप से वही गलती कर रहे हैं)
(हर्षल पटेल 19वें ओवर में)
(आज के मैच में हर्षल पटेल बनाम अक्षर पटेल)