एशिया कप (Asia Cup) 2023 के लिए भारतीय स्क्वाड आ चुका है और कई सारे चौंकाने वाले फैसले देखने को मिले। बल्लेबाजी विभाग में कई प्रमुख नाम शामिल हुए हैं, जिसमें केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का नाम भी शामिल है। ये दोनों खिलाड़ी चोट की वजह से काफी समय से बाहर थे। वहीं तिलक वर्मा को भी मौका दिया गया है, जिनका अभी तक वनडे डेब्यू नहीं हुआ है। इशान किशन और सूर्यकुमार यादव भी स्क्वाड में जगह बनाने में कामयाब रहे। गेंदबाजी विभाग में युजवेंद्र चहल अपनी जगह नहीं बना पाए और उन्हें निराशा हाथ लगी। इसके अलावा संजू सैमसन मुख्य स्क्वाड में जगह नहीं बना पाए हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर को भी निराशा हाथ लगी है।
भारत के स्क्वाड को लेकर ट्विटर पर कुछ फैन खुश नजर आये, तो कुछ ने नाराजगी भी जाहिर की है।
स्क्वाड को लेकर आई कुछ प्रतिक्रियाएं हम आपके लिए लेकर आये हैं :
(शिखर धवन भारतीय टीम को नहीं मिस कर रहे हैं, भारतीय टीम शिखर धवन को मिस कर रही है)
(यूजी चहल के लिए अनुचित)
(मुंबई इंडियंस कोटा)
(अश्विन और चहल दरवाजे को खोजते हुए)
(मुंबई इंडियंस कोटा.. अश्विन और चहल को शामिल किया जाना चाहिए था।)
(अक्षर की जगह विविधता के लिए अश्विन को लेना चाहिए था)
(कुलदीप और अक्षर अच्छे हैं। लेकिन अश्विन/सुंदर/युजी में से कोई एक अधिक संतुलन लाता। मध्यक्रम में राहुल की फिटनेस पर अनिश्चितता कि वजह से इशान का पलड़ा भारी रह सकता है।)
(एशिया कप और विश्व कप दोनों के लिए अक्षर पटेल की जगह रवि अश्विन को टीम में शामिल किया जाना चाहिए।)
(इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है, केएल राहुल को चुना गया है और आगामी एशिया कप के लिए उपलब्ध रहेंगे। लंबे समय के बाद आपको एक्शन में देखने का बेसब्री से इंतजार है। शुभकामनाएं, एक अच्छा टूर्नामेंट रहे!)
(चहल/अश्विन या सुंदर) के बिना भारत की ओर से यह बड़ा फैसला यह मानते हुए सुंदर को मौका देना चाहिए था कि वह निचले स्तर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं)