ऑस्ट्रेलिया ने किया भारत को T20 वर्ल्ड कप से बाहर, ट्विटर पर निराश फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ 

Australia v India - ICC Women
Australia v India - ICC Women's T20 World Cup South Africa 2023 Semi Final

आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women's T20 World Cup 2023) में भारतीय टीम का सफर थम चुका है और टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करीबी हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम को गत विजेता ऑस्ट्रेलिया ने 5 रनों के अंतर से हराया। इस मुकाबले में भारतीय टीम की खराब फील्डिंग और अंतिम ओवर में आये 18 रन भारी पड़े। एकसमय भारतीय टीम ने अपनी पकड़ बल्लेबाजी के दौरान बना ली थी लेकिन जैसे ही कप्तान हरमनप्रीत कौर आउट हुईं, ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी की। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 172/4 का स्कोर बनाया, जवाब में भारतीय टीम पूरे ओवर खेलकर 167/8 का ही स्कोर बना पाई। टीम इंडिया की तरफ से हरमनप्रीत कौर ने 52 रन बनाये। वहीं, जेमिमा रॉड्रिग्स ने 43 रनों की पारी खेली।

भारतीय टीम की करीबी हार से फैंस काफी निराश नजर आये और ट्विटर पर अपना दुख व्यक्त किया। आइये नजर डालते हैं ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर:

(यह हमेशा भारत बनाम नॉकआउट होता है)

(कौर के रन आउट ने हमें काफी हर्ट किया)

(हमारी भारतीय महिला क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करते हुए देखकर निराशा हुई। कठिन हार, लेकिन हमें मैदान पर उनके प्रयास और लचीलेपन पर गर्व है। अपने सिर को ऊपर रखें, लेडीज, और अगली बार मजबूत होकर वापस आओ!)

(अचानक दिल में इतना दर्द क्यों हो रहा है)

(ऋचा घोष के लिए विशेष सुझाव, स्ट्राइक रोटेशन भी क्रिकेट का एक हिस्सा है इसलिए स्ट्राइक रोटेट करें।)

(सेमीफाइनल भारतीय टीम के लिए अभिशाप बनते जा रहे हैं। यह हार दुखती है, इतने करीब है लेकिन जीत की रेखा पार नहीं कर सके। फिर भी अच्छा खेले)

(ये आईसीसी वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल हारना ही एक दिन मेरी मौत का कारण बनेगा)

(बड़े मैचों में भाग्य के साथ नहीं होने के बावजूद, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने असाधारण रूप से अच्छा खेला! शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई)

Quick Links

App download animated image Get the free App now