IND vs SL : भारत की वर्ल्ड रिकॉर्ड जीत और मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं 

भारतीय टीम का प्रदर्शन जबरदस्त रहा
भारतीय टीम का प्रदर्शन जबरदस्त रहा

भारत ने श्रीलंका को तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs SL) में 317 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए, रनों के लिहाज से वनडे में सबसे बड़ी जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। तिरुवनंतपुरम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 390 रन बनाये थे, जवाब में श्रीलंकाई टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और पूरी टीम 22 ओवर में 73 रन बनाकर ढेर हों गई। इस तरह भारत ने एक बड़ी जीत दर्ज की और रनों के मामले में सबसे जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया। भारत की इस जीत में बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज का भी अहम योगदान रहा, जो अपने करियर में पहली बार पांच विकेट लेने के करीब पहुंचे थे लेकिन चूक गए।

सिराज ने जबरदस्त गेंदबाजी की और शुरूआत से ही श्रीलंकाई बल्लेबाजी क्रम को बैकफुट पर ला दिया। अपने दस ओवर के स्पेल में एक मेडन ओवर डालते हुए सिराज ने 32 रन खर्च किये और चार विकेट चटकाए।

भारत की सबसे बड़ी जीत और मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।

Everyone is busy praising #ViratKohli𓃵 but no one is taking about bowling performance of #siraj

(हर कोई विराट कोहली की तारीफ कर रहा है, कोई भी सिराज के गेंदबाजी प्रदर्शन गेंदबाजी प्रदर्शन की चर्चा नहीं कर रहा)

India becomes the first ever team to win by 300+ runs in ODI.Biggest win in Odis in terms of runsInd vs Sl (won by 317 runs) Nz vs Ire (won by 290 runs) Aus vs Afg (won by 275 runs) SA vs Zim (won by 272 runs) SA vs SL (won by 258 runs) #ViratKohli #INDvSL #siraj https://t.co/Zfgtdd1kP1

(भारत 300+ के अंतर से जीत दर्ज करने वाली वनडे में पहली टीम बनी)

(आज के मैच के हीरो)

A historic day for 🇮🇳 in Thiruvananthapuram! 🙌Biggest win margin in an ODI match (by runs) ✅Series clean sweep ✅📸: BCCI #PlayBold #TeamIndia #INDvSL https://t.co/Ydvf66aXXd
An exceptional spell from Mohammed Siraj 🔥#MohammedSiraj https://t.co/BRk9b6ZolH

(मोहम्मद सिराज का एक असाधारण स्पेल)

भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया तीसरा मुकाबला टीम इंडिया ने 317 रन के रिकॉर्ड अंतर से जीत लिया है। विराट कोहली और शुभमन गिल की शतकीय पारी के बाद मोहम्मद सिराज की रिकॉर्ड गेंदबाजी के दम पर भारत ने श्रीलंका के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की।#INDvsSL #TeamIndia #Cricket https://t.co/RdrLBsQICc
Team India shattered every record as they beat Sri Lanka by 317 runs in the 3rd ODI. Sri Lanka all out for just 73 runs. It was Virat Kohli, Shubman Gill, and Mohammed Siraj's day!#INDvSL #ViratKohli𓃵

(टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में श्रीलंका को 317 रनों से हराकर हर रिकॉर्ड तोड़ दिया। श्रीलंका की टीम सिर्फ 73 रन पर ऑलआउट हो गई। यह विराट कोहली, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज का दिन था!)

India becomes first team to beat an opponent by 300-plus runs in ODIs. 📸: BCCI/ICC#INDvsSL #SLvsIND #SriLanka #SriLankaCricket #TeamIndia #cricket #indiancricketteam #MohammedSiraj #ViratKohli #shubmangill https://t.co/hvDbcRLRhv

(भारत वनडे में किसी विरोधी टीम को 300 से ज्यादा रनों से हराने वाली पहली टीम बन गई)

India beat Srilanka by world record margin 317 runs in ODI History..One of the biggest Win.
Feeling Sad for Siraj 😕😕 He really deserved a fiferMohammed Siraj: I wanted to try and get my first fifer. Tried very hard, but you get only as much as you deserve. Captain tried hard to get me that fifer, but what can we do.#INDvSL

(सिराज के लिए दुखी महसूस कर रहा हूँ, वह निश्चित तौर पर पांच विकेट के हक़दार थे)

टीम इंडिया ने रचा इतिहास, भारतीय गेंदबाजों के सामने श्रीलंका ने टेके घुटने#INDvsSL #3rdODI #MohammedSiraj #viratkohli #TeamIndia @imVkohli @hardikpandya7
Bhagwaan downfall de dena lekin comeback Mohammed Siraj jaisa dena 🙏🏿❤️‍🔥 https://t.co/si1Z9k1Uwz
@CricCrazyJohns Mohammed Siraj - A Virat Kohli product!

(मोहम्मद सिराज - एक विराट कोहली प्रोडक्ट)

Historic ODI win for India . World record . Mohammed Siraj deserves to play next world cup for India .

(भारत के लिए ऐतिहासिक वनडे जीत, वर्ल्ड रिकॉर्ड, सिराज भारत के लिए अगला वर्ल्ड कप खेलना डिजर्व करते हैं)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
2 comments