भारत ने श्रीलंका को तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs SL) में 317 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए, रनों के लिहाज से वनडे में सबसे बड़ी जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। तिरुवनंतपुरम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 390 रन बनाये थे, जवाब में श्रीलंकाई टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और पूरी टीम 22 ओवर में 73 रन बनाकर ढेर हों गई। इस तरह भारत ने एक बड़ी जीत दर्ज की और रनों के मामले में सबसे जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया। भारत की इस जीत में बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज का भी अहम योगदान रहा, जो अपने करियर में पहली बार पांच विकेट लेने के करीब पहुंचे थे लेकिन चूक गए।
सिराज ने जबरदस्त गेंदबाजी की और शुरूआत से ही श्रीलंकाई बल्लेबाजी क्रम को बैकफुट पर ला दिया। अपने दस ओवर के स्पेल में एक मेडन ओवर डालते हुए सिराज ने 32 रन खर्च किये और चार विकेट चटकाए।
भारत की सबसे बड़ी जीत और मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
(हर कोई विराट कोहली की तारीफ कर रहा है, कोई भी सिराज के गेंदबाजी प्रदर्शन गेंदबाजी प्रदर्शन की चर्चा नहीं कर रहा)
(भारत 300+ के अंतर से जीत दर्ज करने वाली वनडे में पहली टीम बनी)
(आज के मैच के हीरो)
(मोहम्मद सिराज का एक असाधारण स्पेल)
(टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में श्रीलंका को 317 रनों से हराकर हर रिकॉर्ड तोड़ दिया। श्रीलंका की टीम सिर्फ 73 रन पर ऑलआउट हो गई। यह विराट कोहली, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज का दिन था!)
(भारत वनडे में किसी विरोधी टीम को 300 से ज्यादा रनों से हराने वाली पहली टीम बन गई)
(सिराज के लिए दुखी महसूस कर रहा हूँ, वह निश्चित तौर पर पांच विकेट के हक़दार थे)
(मोहम्मद सिराज - एक विराट कोहली प्रोडक्ट)
(भारत के लिए ऐतिहासिक वनडे जीत, वर्ल्ड रिकॉर्ड, सिराज भारत के लिए अगला वर्ल्ड कप खेलना डिजर्व करते हैं)