भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 बनने पर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़, पाकिस्तान का उड़ाया गया मजाक

Neeraj
भारतीय टीम ने तीनों फॉर्मेटों में हासिल की पहली रैंक
भारतीय टीम ने तीनों फॉर्मेटों में हासिल की पहली रैंक

मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेले मैच (IND vs AUS) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इसी के साथ केएल राहुल (KL Rahul) एंड कंपनी ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। मैच में मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 276 रन बनाये थे। जवाबी पारी में भारत ने 48.4 ओवर में 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

यह जीत कई मायनों में भारतीय टीम और फैंस के लिए खास रही, क्योंकि जैसे ही कप्तान केएल राहुल ने मैच में विनिंग सिक्स जड़ा तो टीम इंडिया ने टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों प्रारूपों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया। इससे पहले पाकिस्तान की टीम वनडे रैंकिंग में पहले पायदान पर काबिज थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे जीतने के बाद टीम इंडिया ने अब इस फॉर्मेट में भी पहला स्थान हासिल कर लिया। तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के नंबर 1 बनने पर फैंस के जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।

भारतीय टीम के सभी फॉर्मेट में नंबर 1 बनने पर आई प्रतिक्रियाएं

(भारतीय क्रिकेट टीम ने सभी प्रारूपों में नंबर 1 रैंकिंग हासिल कर ली है।)

(हार्दिक ने भारत को नंबर 1 T20I टीम बनाया, केएल राहुल ने भारत को नंबर 1 वनडे टीम बनाया। ऐसा ही होता है जब आप विराट कोहली को 'क्रिकेट के भगवान' का दर्जा देते हैं।)

(भारत अब ICC रैंकिंग के सभी प्रारूपों में नंबर 1 टीम है।)

(वो पल जब भारत ने इतिहास रचा और क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम नंबर 1 बनी।)

(सभी प्रारूपों में नंबर 1 रैंक वाली टीम।)

(भारत सभी प्रारूपों में नंबर 1 रैंक वाली टीम बनी।)

(सभी फॉर्मेट में नंबर 1 टीम। हम क्रिकेट पर राज करते हैं।)

(हर फॉर्मेट में भारत नंबर 1 टीम।)

(टीम इंडिया अब तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 रैंकिंग हासिल कर चुकी है।)

(भारतीय क्रिकेट टीम सभी फॉर्मेट में नंबर 1 बनने के बाद।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment