आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप (ICC Women's ODI World Cup 2022) में भारतीय टीम का सफर समाप्त हो गया। अहम मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 274 रन बनाये थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन भारत ने अंतिम ओवर में मिगनन डू प्री का विकेट चटका लिया था लेकिन दीप्ति शर्मा की यह गेंद नो बॉल निकली और डू प्री ने ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़कर भारत को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 275 रन बनाये। प्लेयर ऑफ़ द मैच डू प्री 52 बनाकर नाबाद लौटीं।
भारत की नो बॉल से हार के कारण प्रशंसकों ने ट्विटर पर गुस्सा जाहिर किया और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जसप्रीत बुमराह की नो बॉल का जिक्र भी किया। उस टूर्नामेंट में भी बुमराह की नो बॉल की फखर जमान को जीवनदान मिला था और उन्होंने शतक जड़ते हुए भारत को हराने में अहम भूमिका निभाई थी। दीप्ति शर्मा की नो बॉल को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं आईं हैं और उन्हीं में से कुछ को हम इस आर्टिकल में शामिल कर रहे हैं।
आइये नजर डालते हैं ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर
(भारतीय क्रिकेट टीम और अहम मैचों में "नो बॉल" एक दुखद कहानी है)
(जब भी कोई आईसीसी नॉक आउट इवेंट होता है, गेंदबाज नो बॉल करते हुए)
(भारतीय टीम और नो बॉल का रिश्ता कपल के रिश्ते से भी ज्यादा मजबूत है)
(CT17 में बुमराह की नो बॉल के बाद, यह सबसे बड़ी नो बॉल है)
(लोगों द्वारा आईसीई टूर्नामेंट/वर्ल्ड कप में दीप्ति शर्मा की नो बॉल की चर्चा को देखते हुए जसप्रीत बुमराह)
(एक और नो बॉल ने हमें सेमीफाइनल खेलने से रोक दिया)
(बड़े गेम में नो बॉल चिंता मत करिये दीप्ति शर्मा भी बुमराह की तरह शानदार गेंदबाज होंगी)
(भारत नो बॉल से वर्ल्ड कप हार गया हमने पहले भी देखा है)
(हर बार नो बॉल क्यों)
(यह सिर्फ नो बॉल नहीं थी जिसकी आज भारत ने कीमत चुकाई है, लेकिन कभी-कभी एक इंच की की वजह वो क्षण गंवाने पड़ते हैं जिन्हें हासिल करने में दशकों लग जाते हैं और संभवतः कई खिलाड़ियों के लिए जीवन भर की उपलब्धि होती है। भारत के अभियान का निराशाजनक अंत)