भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली टेस्ट जीत ने फैंस को किया खुश, ट्विटर पर दी एक से बढ़कर एक प्रतिक्रियाएं

(Photo Courtesy: BCCI Women Twitter)
(Photo Courtesy: BCCI Women Twitter)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Womens Cricket Team) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत अपने नाम की। इस मैच में भारतीय महिला टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों डिपार्टमेंट में शानदार खेल दिखाया और मैच पर अपना कब्जा जमाया। यह जीत भारत के लिए बहुत खास रही क्योंकि महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार है जब भारतीय महिला क्रिकेटरों ने ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को मात दी है।

इस टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी 261 रनों पर सिमट गई, जिसके बाद भारतीय टीम को 75 रनों का लक्ष्य मिला। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में कमाल का प्रदर्शन किया और सिर्फ 2 विकेट खोकर 75 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। भारतीय टीम की ओर से दूसरी पारी में स्मृति मंधाना ने 38* रनों की पारी खेली।

इस मैच की बात करें तो भारत के लिए स्नेह राणा ने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया और उन्होंने मैच में कुल 7 विकेट अपने नाम किए। उनके इस कमाल के प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का भी अवार्ड दिया गया। भारत की इस जीत से फैंस भी काफी खुश नजर आए। उन्होंने महिला टीम की जमकर तारीफ की है।

भारतीय महिला टीम की जीत से खुश हैं सोशल मीडिया पर फैंस

(भारतीय महिलाओं ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। मेजबान टीम का अविश्वसनीय प्रदर्शन, भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की।)

(भारतीय महिलाओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की। बधाई हो।)

(भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया मुबारक हो। हम टेस्ट में आपकी और सफलता देखना चाहते हैं।)

(शाबाश भारतीय महिला टीम।)

(एलिसा हीली भारतीय महिला टीम की ट्रॉफी के साथ फोटो क्लिक करते हुए।)

(भारतीय महिला टीम जीत के बाद वानखेड़े स्टेडियम में फैंस को धन्यवाद देते हुए।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now