IPL 2023 : आखिरी गेंद में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में कृष्णप्पा गौतम के छक्के के बाद आया ट्विटर पर सैलाब, फैंस ने की तारीफ 

कृष्णप्पा गौतम ने आखिरी गेंद पर शानदार फिनिश किया (Screenshot : Hotstar)
कृष्णप्पा गौतम ने आखिरी गेंद पर शानदार फिनिश किया (Screenshot : Hotstar)

आईपीएल (IPL) 2023 में कुछ नए नियम लागू हुए और उन्हीं में एक नियम इम्पैक्ट प्लेयर (Impact Player) का भी है, जो आजकल खूब चर्चा में हैं। हालाँकि, इस नियम का उपयोग पहले दो मैचों में उतना फायदा नहीं पहुंचा पाया लेकिन तीसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स ने पारी की आखिरी गेंद पर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham) को उतारा और उन्होंने फैसले को सही साबित करते हुए छक्का लगाकर अपनी टीम के स्कोर को 190 के पार पहुँचाया। गौतम को एक ही गेंद मिली लेकिन उसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया।

टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को बल्लेबाजी का मौका दिया। टीम की शुरुआत खराब रही लेकिन काइल मेयर्स ने 73 और निकोलस पूरन ने 36 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचाने का रास्ता तैयार किया और बाद में अन्य बल्लेबाजों ने बड़े शॉट खेले। इस तरह LSG ने 20 ओवर में 193/6 का स्कोर बनाया।

ट्विटर पर आखिरी गेंद पर इम्पैक्ट प्लेयर लाने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की जमकर तारीफ़ हुई। आइये डालते हैं नजर इसको लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर :

Krishnappa Gowtham came as an impact player just to bat for 1 ball and he scored 6 runs and then we had Tushar Deshpande as an impact player 😭#TATAIPL2023 | #LSGvDC | #IPL2023 | #TATAIPL | #CricketTwitter | #LSGvsDC

(कृष्णप्पा गौतम सिर्फ 1 गेंद पर बल्लेबाजी करने के लिए एक इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए और उन्होंने 6 रन बनाए और हमारे पास तुषार देशपांडे थे)

At 19.5 overs, K.Gowtham comes in as an IMPACT PLAYER for DC and knocks a six on the last delivery to add 6 runs to the DC total.What a great addition in IPL 2023 IMPACT PLAYER rule.#IPL23 #LSGvDC

(19.5 ओवर में, के.गौतम डीसी के लिए एक इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आये और डीसी के टोटल में 6 रन जोड़ने के लिए अंतिम गेंद पर एक छक्का मारा। आईपीएल 2023 इम्पैक्ट प्लेयर नियम में शानदार है।)

Credit stealer Krishnappa Gowtham#LSGvDC #IPL23 https://t.co/IASnMAxFRb
That was some Impact, played one ball and hammered it for a SIX #KrishnappaGowtham #ImpactPlayer #IPL #LSGvDC

(वह कुछ इम्पैक्ट था, एक गेंद खेली और एक छक्का लगाया)

That was some impact by Gowtham 😬Brilliant move by Captain & management 🫡#ipl2023 #LSGvDC

(गौतम द्वारा वह कुछ इम्पैक्ट था। कप्तान और मैनेजमेंट द्वारा शानदार कदम)

Impact Player Concept in this IPL is 🔥🔥🔥🔥A Much Needed Concept for T20I , Which Gives Fair Chances to the Teams 🥳🥳#IPL #IMPACTPLAYER #IPL23 #LSGvDC
@be_like_Dubey Ikr! The six off the last ball!! OP strategy by LSG!#LSGvDC

(आखिरी गेंद पर छक्का। LSG द्वारा शानदार रणनीति)

Impact player gamble for 1 ball really paid off well for #LSG #LSGvDC #TATAIPL

(1 गेंद के लिए इम्पैक्ट प्लेयर का गैम्बल अच्छा काम आया)

Krishnappa Gowtam at 19.5 #LSGvDC https://t.co/UJkopUTITN
What an impact in the end by impact player Krishnappa Gowtham#LSGvDC | #IPL2023 | #LucknowSuperGiants | #LSG | #GazabAndaz | #YehHaiNayiDilli | #KLRahul | #TATAIPL2023 | #LSGBrigade | #IPLonJioCinema | #BharatArmy https://t.co/ev9gwuchst
Superb superb utilisation of the resources by LSG today and everything came off. Might not happen everyday. They need to play on better wickets - the afternoon games on thus wicket are going to be a proper borefest #IPL2023 #LSGvDC

(एलएसजी द्वारा आज संसाधनों का शानदार उपयोग और सब कुछ ठीक हो गया। हर दिन नहीं हो सकता है। उन्हें बेहतर विकेटों पर खेलने की जरूरत है - इस तरह से विकेट पर दोपहर के मैच एक उचित बोरफेस्ट होने जा रहे हैं।)

1st Useful Impact Player 👏👏Krishnappa Gowtham came for last ball of the innings and smashed a SIX 🔥🔥😌#LSGvDC #PBKSvKKR #IPL23 #IPLonJioCinema #TATAIPL #TATAIPL2023 #RCBvMI https://t.co/rHZDwzS4nQ
Impact on his very first ball 🔥🔥Krishnappa Gowtham walked in to bat as an impact player & finished the innings with a 6⃣Gautam Gambhir never fails to amaze with his tactics 👏📸 : Jio Cinema#LSGvDC #IPL2023 https://t.co/qmvzffNpaW
Krishnappa Gowtham came in as an impact player and smashed a six on the final ball.#dcvsupw #IPLonJioCinema #IPL23 1Cro. members on Live https://t.co/RPYmPBbU41

(कृष्णप्पा गौतम इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आये और आखिरी गेंद पर छक्का लगा दिया)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment