WPL 2023 की शानदार ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी, कृति, कियारा और AP Dhillon की परफॉरमेंस को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Neeraj
महिला प्रीमियर लीग 2023 के ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करती हुईं कृति सेनन और कियारा आडवाणी
महिला प्रीमियर लीग 2023 के ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करती हुईं कृति सेनन और कियारा आडवाणी

महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) 2023 का आगाज आज मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स (MI vs GG) के बीच खेले जा रहे मैच से हो गई। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले आज शाम डीवाई पाटिल स्टेडियम में बीसीसीआई द्वारा ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया था, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्रियां कृति सेनन, कियारा आडवाणी और फेमस पंजाबी सिंगर AP Dhillon ने परफॉर्म किया और दर्शकों का मनोरंजन किया।

यह विमेंस प्रीमियर लीग का उद्धघाटन सीजन है और इसी वजह से बीसीसीआई ने इसकी जबरदस्त शुरुआत की। टूर्नामेंट में पांच टीमों के बीच मुकाबले देखने को मिलेंगे। इन पांच टीमों में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स की टीम शामिल है। इन सभी टीमों की कप्तान ओपनिंग सेरेमनी के दौरान एक साथ दिखाई भी दी।

WPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में कृति सेनन, कियारा आडवाणी और AP Dhillon के जबरदस्त परफॉरमेंस को लेकर लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

आइए इनमें से कुछ प्रतिक्रियाओं पर नजर डालते हैं

Kriti Sanon performing in the opening ceremony of WPL. https://t.co/s85s8Ray34

(WPL की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करती कृति सेनन।)

Kriti Sanon performance at the WPL opening ceremony. https://t.co/JuTqfMtKia

(WPL उद्घाटन समारोह में कृति सेनन का प्रदर्शन।)

An energetic performance ahead of an energetic #TATAWPL! Kriti Sanon lights up the DY Patil Stadium in Navi Mumbai 🔥🔥 https://t.co/tcvQD8s0PV

(कृति सेनन ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शानदार परफॉरमेंस दी।)

The stage is set for WPL 2023 opening ceremony - Kiara Advani, Kriti Sanon and AP Dhillon set to perform in this ceremony. https://t.co/b6GnfzNOvX

(WPL 2023 ओपनिंग सेरेमनी के लिए मंच तैयार है। कियारा आडवाणी, कृति सेनन और एपी ढिल्लों इस समारोह में परफॉर्म करने के लिए तैयार हैं।)

#Photos | AP Dhillon, #KiaraAdvani, Kriti Sanon perform at #WPL opening ceremony.See more: bit.ly/41OV98T https://t.co/AQ45NjaHit

(एपी ढिल्लों, कियारा आडवाणी, कृति सेनन WPL 2023 के उद्घाटन समारोह में परफॉर्म करते हुए।)

(WPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी)

(WPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी)

AP Dhillon lights up the DY Patil Stadium 💡#WPL2023 #WPL #CricketTwitter https://t.co/YlRJAdIgA7

(एपी ढिल्लों ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में अपने परफॉरमेंस से फैंस को जोश से भर दिया।)

Kriti Sanon rocks the stage with her beautiful performance at #WPL2023 #KritiSanon https://t.co/D8yrtcbpx6

(कृति सेनन ने WPL2023 में अपने खूबसूरत प्रदर्शन से मंच पर धूम मचा दी।)

Kiara Advani's performance in the opening ceremony of TATA WPL 2023.#WPL2023 #CricketTwitterhttps://t.co/1J3lrZ4PLO

(टाटा डब्ल्यूपीएल 2023 के उद्घाटन समारोह में कियारा आडवाणी का परफॉरमेंस।)

Kiara advani performing first in opening ceremony of WPL 2023. https://t.co/LMlI9unKEH

(WPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में सबसे पहले परफॉर्म करती कियारा आडवाणी।)

(WPL के उद्घाटन समारोह की शुरूआत।)

Kriti Sanon at the Opening Ceremony for the First-Ever WPL#CricketTwitter #WPL2023 📸 Jio Cinema https://t.co/rAqFvsaE0l

(WPL के पहले सीजन में की ओपनिंग सेरेमनी में कृति सेनन।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment