मध्य प्रदेश की रणजी ट्रॉफी जीत को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

मध्य प्रदेश ने पहली बार रणजी ट्रॉफी अपने नाम की है  (PIC - BCCI)
मध्य प्रदेश ने पहली बार रणजी ट्रॉफी अपने नाम की है (PIC - BCCI)

भारत के घरेलू क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का आज फाइनल मुकाबला खत्म हुआ और इस बार मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रूप में एक नया विजेती मिली। फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने पहली पारी से ही जबरदस्त खेल दिखाया और 41 बार की चैंपियन मुंबई को कोई मौका नहीं दिया। मैच के अंतिम दिन टीम ने 108 रनों के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल करते हुए, पहली बार रणजी चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

मध्य प्रदेश ने यह जीत अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के बगैर हासिल की, जो मौजूदा समय में भारतीय टीम के साथ हैं। वहीँ टीम के कोच चंद्रकांत पंडित जीत के बाद भावुक नजर आये। एमपी की जीत के बड़ा ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। उनमें से कुछ प्रतिक्रियाओं को हम आपके लिए लेकर आये हैं।

आइये नजर डालते हैं मध्य प्रदेश की रणजी ट्रॉफी की जीत को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियों पर

(रजत पाटीदार ने मध्य प्रदेश के लिए विजयी रन बनाने के बाद जश्न मनाया।)

(मध्य प्रदेश के रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने पर मध्य प्रदेश के कोच चंद्रकांत पंडित भावुक हो गए।)

(देश के प्रीमियम टूर्नामेंट को एक नया चैंपियन मिला)

(बधाई हो टीम मध्य प्रदेश क्या कमाल का मैच है)

(क्या टीम है, क्या सीजन है। मध्य प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी 2021-22 जीती।)

(अपनी पहली रणजी ट्रॉफी जीतने के लिए मध्य प्रदेश को बधाई)

(अच्छा खेला मध्य प्रदेश। भारतीय क्रिकेट के लिए हर जगह मजबूत टीमों को देखना अच्छा है। और चंदू पंडित के लिए बहुत अच्छा है जिनके पास खिलाड़ियों को दूसरे स्तर पर ले जाने की बड़ी क्षमता है)

(मध्य प्रदेश द्वारा रणजी ट्रॉफी जीतने और उनके कोच की कहानी बहुत प्रेरणादायक है..... रणजी हैवीवेट 41 बार की चैंपियन मुंबई को हराने के लिए उन्हें बधाई।)

(बैंगलोर में मध्य प्रदेश के समर्थक)

(मध्यप्रदेश वासियों को पहली बार रणजी ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचने के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar