"एक युग का अंत"- ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के संन्यास को लेकर ट्विटर पर आई जमकर प्रतिक्रियाएं, फैंस ने गिनाई उपलब्धियां 

मेग लैनिंग ने कप्तान और खिलाड़ी के रूप में जबरदस्त सफलता हासिल की
मेग लैनिंग ने कप्तान और खिलाड़ी के रूप में जबरदस्त सफलता हासिल की

गुरुवार की सुबह क्रिकेट जगत के लिए चौंकाने वाली रही, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की नियमित कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) ने अचानक से संन्यास का ऐलान कर दिया। 31 वर्षीय लैनिंग काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर थीं और उम्मीद थी कि वो दिसंबर में भारत दौरे के लिए उपलब्ध रहेंगी लेकिन अब उन्होंने अपने करियर पर विराम लगाने की घोषणा कर दी। 31 वर्षीय ने अपने फैसले को लेकर कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर जाने का निर्णय लेना कठिन था, लेकिन मुझे लगता है कि अब मेरे लिए सही समय है।

मेग लैनिंग की गिनती एक सफल कप्तान और खिलाड़ी के रूप में की जाएगी। उन्होंने 2010 में 18 साल की उम्र में T20I फॉर्मेट से अपना डेब्यू किया और फिर 132 T20I, 103 वनडे और छह टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले। 2014 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करने वाली लैनिंग महिला क्रिकेट की सबसे सफल कप्तानों में से एक रही हैं।

कप्तान के रूप में उनके रिकॉर्ड में 78 वनडे मैचों में से 69 जीत, 100 T20I में 76 जीत और चार टेस्ट मैचों में एक टेस्ट जीत शामिल है। उनकी कप्तानी में टीम ने चार T20 वर्ल्ड कप, एक वनडे वर्ल्ड कप और पिछले साल कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडल जीता था।

वहीं, एक बल्लेबाज के रूप में उनके नाम वनडे में 4602, T20I में 3405 और टेस्ट में 345 रन दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17 शतक और 38 अर्धशतक भी लगाए। मेग लैनिंग के अचानक संन्यास से फैंस भी काफी हैरान और दुखी नजर आये और ट्विटर पर उनके शानदार करियर का जिक्र भी किया, साथ ही उनके जाने को लेकर निराशा भी जाहिर की। आइये नजर डालते हैं कुछ ऐसी ही प्रतिक्रियाओं पर।

मेग लैनिंग के संन्यास को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाएं

(हैप्पी रिटायरमेंट मेग!! आपने महिला क्रिकेट को एक अलग स्तर तक पहुंचा दिया है। सभी यादों के लिए धन्यवाद, आपकी शानदार कप्तानी और बल्लेबाजी अभी भी मेरे रोंगटे खड़े कर देती है!! वह महिला क्रिकेट के सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी का संयोजन थी।)

(यह वास्तव में दुख देता है लेकिन मुझे पता है कि यह निर्णय उनके सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया था। क्रिकेट समृद्ध है क्योंकि यह महान मेग लैनिंग द्वारा सुशोभित किया गया था एक निडर लीडर, जबरदस्त प्रतिस्पर्धा, पूर्ण टीम खिलाड़ी और खेल को चतुराई से रीड करने वाली, उन्हें बहुत याद किया जाएगा।)

(मेग लैनिंग के रिटायरमेंट के बारे में मेरी मिलीजुली भावनाएं हैं . मुझे खुशी है कि वह क्रिकेट में जीतने वाली हर चीज जीतने के बाद 31 साल की उम्र में संन्यास ले रही है। लेकिन मैं दुखी हूं क्योंकि मुझे पता है कि वह अगले पांच साल तक खेलने के लिए काफी अच्छी थी।)

(मैं बस मेग लैनिंग के बारे में पढ़ रहा हूँ। अवास्तविक महिला ऑस्ट्रेलिया और विश्व क्रिकेट के लिए क्या चैंपियन है।)

(क्रिकेट की महानतम कप्तान ने संन्यास ले लिया। उसे कभी द्विपक्षीय सीरीज हारते हुए भी नहीं देखा।)

(मेरी पसंदीदा महिला क्रिकेटर मेग लैनिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। उनके रवैये, स्वभाव, मानसिक क्रूरता, धैर्य और अनुशासन ने मुझे उनका प्रशंसक बना दिया है। वह अपने व्यवसाय में सर्वश्रेष्ठ में से एक थी।)

(कल्पना कीजिए कि आप 31 साल की उम्र में संन्यास ले रही हैं और आपके नाम पर अभी भी 7 वर्ल्ड कप हैं। मेग लैनिंग ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का चेहरा थीं। एक युग का अंत।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now