भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से चार मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs AUS) के दूसरे मुकाबले की शुरुआत हुई। इस मैच से पहले भी पिच को लेकर काफी बात हुई थी लेकिन दिल्ली की पिच पर किसी स्पिनर ने नहीं, बल्कि पहले दिन भारतीय तेज गेंदबज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से दिखाया कि स्पिनरों के साथ-साथ भारतीय पेसर भी कम नहीं हैं।
मोहम्मद शमी ने पहले दिन 14.4 ओवर की गेंदबाजी की और इस दौरान 60 रन खर्च करते हुए ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उन्होंने सबसे पहले डेविड वॉर्नर को चलता किया और ऑस्ट्रेलिया की अच्छी शुरुआत के बाद भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद, ट्रैविस हेड को भी अपना शिकार बनाया और अंत में ऑस्ट्रेलिया के आखिरी दो विकेट चटकाकर पारी को 263 के स्कोर पर समेटने का काम किया।
दाएं हाथ के शमी ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की उससे फैंस काफी प्रभावित नजर आये और उनकी जमकर तारीफ भी की।
आइये नजर डालते हैं मोहम्मद शमी को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर
(उन तेज गेंदबाजों में से एक जो हर बार गेंदबाजी करते समय पिच और कंडीशन को समीकरण से बाहर ले जाते हैं। कहीं भी बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए पर्याप्त गति, ज़िप और स्विंग है!)
(मोहम्मद शमी का शानदार स्पेल। स्पिन के अनुकूल पिच में, मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया और उनका गेंदबाजी आंकड़ा (14.4-60-4) था। शानदार स्पेल शमी।)
(मोहम्मद शमी, उमेश यादव और अब सिराज ने भारत की घरेलू टेस्ट जीत में जितना प्रभाव डाला है, वह अविश्वसनीय है।)
(इन दिनों मोहम्मद शमी)
(मोहम्मद शमी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 विकेट पूरे किये)
(पहले मुझे लगा कि स्टुअर्ट ब्रॉड फिर से डेविड वॉर्नर को गेंदबाजी कर रहे हैं। फिर मैंने इसे फिर से देखा और महसूस किया कि यह मोहम्मद शमी थे।)