मोहम्मद शमी की भारतीय टीम में वापसी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

England v India - 2nd Royal London Series One Day International
शमी को टीम में शामिल करने की अटकलें पहले से थी

बीसीसीआई ने अंततः टी20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह नए खिलाड़ी का नाम घोषित कर दिया। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को टीम में शामिल किया गया है। शमी पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में खेले थे। उनके अलावा दो स्टैंडबाय खिलाड़ियों का नाम भी घोषित किया गया है।

शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को स्टैंडबाय में रखा गया है। शमी को शामिल करने की अटकलें पहले से ही लगाई जा रही थी। बीसीसीआई ने अब इस पर मुहर लगाते हुए रिप्लेसमेंट घोषित कर दिया। शमी को टीम में शामिल करने के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएँ देखने को मिली।

(इस समय मोहम्मद शमी)

Bumrah की जगह भारतीय विश्व कप एकादश में Shami की वापसी.अनुभव के आधआर पर शमी इसके सही हकदार दिखाई पड़ते हैं.#MohammedShami #Bumrah #T20WC2022
Mohammed Shami hasn’t played a single #T20Is games in last few months.But I think it is a good decision.#T20WC2022 #T20WorldCup    #MohammedShami #TeamIndia   #MohammedShami

(पिछले कुछ महीनों में मोहम्मद शमी ने एक भी टी20 अंतरराष्ट्रीय नहीं खेला लेकिन मुझे लगता है कि यह अच्छा निर्णय है)

@BCCI Abhi maja aayegaa na bhidu ❤️#MohammedShami
'बुमराह की जगह गुमराह को क्यों दे दी...' इससे अच्छा तो मोहम्मद सिराज था #MohammedShami
It would be interesting to see whether Shami gets a game !!!Arshdeep is a sure shot choice whereas Harshal Patel has the back of Rahul Dravid.#ICCT20WorldCup2022 #BCCI #MohammedShami #bumrah #RahulDravid #RohitSharma𓃵

(यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या शमी को कोई गेम मिलता है, अर्शदीप सिंह निश्चित तौर पर पसंद होंगे, वहीँ हर्षल पटेल को द्रविड़ का साथ है)

Apna stumps sambhal kar khelo batsman, o wapas aa gaya. #Shami #MohammedShami #T20WC2022 #TeamIndia @MdShami11 #T20WorldCup2022 https://t.co/XZ7Ta42fhC
Shardul Thakur and Mohammad Siraj were included in reserved for T20 World Cup. Source: BCCI#Australia

(शार्दुल ठाकुर और सिराज को रिजर्व के तौर पर शामिल किया गया है)

@mufaddal_vohra They should swap Harshal and Shardul. Shardul is 10x better with both bat and ball.

(शार्दुल को हर्षल से बदला जाना चाहिए, बैटिंग और गेंदबाजी दोनों में दस गुना बेहतर)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
2 comments