न्यूजीलैंड (New Zealand) और बांग्लादेश (Bangladesh) दौरे के लिए बीसीसीआई ने टीमों का ऐलान कर दिया लेकिन इनमें पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का नाम शामिल नहीं है। इसके पीछे क्या सोच रही होगी, ये चयन समिति ही जानती है। मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कहा कि शॉ से बात कर रहे हैं। हालांकि फैन्स ट्विटर पर भड़क गए और बोर्ड से सवाल किये कि पृथ्वी शॉ को क्यों नहीं लिया जा रहा है। उनका प्रदर्शन लगातार बेहतरीन रहा है।
(अब भी भरोसा नहीं होता कि पृथ्वी शॉ को टीम में शामिल नहीं किया गया, वह बल्लेबाज है जो पावर प्ले का पूरा फायदा उठा सकता है। वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रन बनाते रहे हैं लेकिन फिर भी चयनकर्ता आश्वस्त नहीं हैं)
(पृथ्वी शॉ को किसी भी सीरीज के लिए क्यों नहीं लिया गया)
(पृथ्वी शॉ और रवि बिश्नोई कहाँ हैं)
(मैं आजकल क्रिकेट नहीं देख रहा हूं लेकिन मैंने सुना है कि पृथ्वी शॉ का चयन नहीं हो रहा है? मुझे उनके लिए दुख है। 2018 में अगला सचिन कहे जाने और अंडर -19 विजेता टीम के कप्तान से लेकर अब टीम में जगह नहीं मिलने तक। मुझे उम्मीद है कि वह एक और उन्मुक्त चंद की तरह खत्म नहीं होंगे)
(पृथ्वी शॉ एक बेहतरीन टैलेंट हैं। उनको प्रोत्साहित करने की जरूरत है। निश्चित रूप से उन्हें घोषित चार टीमों में से कम से कम एक में जगह मिल सकती थी। उन्हें पूरी तरह नजरअंदाज कर चयनकर्ता उनका आत्मविश्वास खत्म कर रहे हैं)
(पृथ्वी शॉ और सरफराज का चयन नहीं होना वर्णन से बाहर है, टीम में आने के लिए अब क्या करना होगा)
(पृथ्वी शॉ के लिए काफी बुरा लग रहा है)
(पृथ्वी शॉ को कम से कम एक प्रारूप में जगह मिलनी थी)