पृथ्वी शॉ को टीम में आने के लिए क्या करना होगा, ट्विटर पर भड़के फैन्स ने किये तीखे सवाल

2nd Four-Day Tour Match: South Africa A v India A - Day 4
पृथ्वी शॉ को टीम में शामिल नहीं करने पर फैन्स भड़क गए

न्यूजीलैंड (New Zealand) और बांग्लादेश (Bangladesh) दौरे के लिए बीसीसीआई ने टीमों का ऐलान कर दिया लेकिन इनमें पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का नाम शामिल नहीं है। इसके पीछे क्या सोच रही होगी, ये चयन समिति ही जानती है। मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कहा कि शॉ से बात कर रहे हैं। हालांकि फैन्स ट्विटर पर भड़क गए और बोर्ड से सवाल किये कि पृथ्वी शॉ को क्यों नहीं लिया जा रहा है। उनका प्रदर्शन लगातार बेहतरीन रहा है।

@CricCrazyJohns Ya chota chetan kya selection karta hai prithvi shaw aur sarfaraz khan ko hona chaiya tha
Still can’t believe the BCCI hasn’t considered Prithvi Shaw for the T20s. He’s the batter who can make full use of the power play. He has been smashing runs for fun in the SMAT but still the selectors aren’t convinced.#PrithviShaw #BCCI https://t.co/feHtPmaECX

(अब भी भरोसा नहीं होता कि पृथ्वी शॉ को टीम में शामिल नहीं किया गया, वह बल्लेबाज है जो पावर प्ले का पूरा फायदा उठा सकता है। वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रन बनाते रहे हैं लेकिन फिर भी चयनकर्ता आश्वस्त नहीं हैं)

#T20 me prithvi shaw ko hona chaiya tha aur #testcriket me sarfaraz ko hona tha kya team selection karte ho bhai #TeamIndia
Why is Prithvi Shaw not in any series?

(पृथ्वी शॉ को किसी भी सीरीज के लिए क्यों नहीं लिया गया)

Where is Prithvi Shaw & Ravi Bishnoi?? 🫣🫣 @PrithviShaw @bishnoi0056

(पृथ्वी शॉ और रवि बिश्नोई कहाँ हैं)

I'm not watching cricket nowadays but I heard Prithvi Shaw is not being selected? I feel bad for him. From being called as "next Sachin" and a captain of U-19 winning team in 2018 to not getting place in team anymore. I hope he doesn't end up like another Unmukt Chand 🥲

(मैं आजकल क्रिकेट नहीं देख रहा हूं लेकिन मैंने सुना है कि पृथ्वी शॉ का चयन नहीं हो रहा है? मुझे उनके लिए दुख है। 2018 में अगला सचिन कहे जाने और अंडर -19 विजेता टीम के कप्तान से लेकर अब टीम में जगह नहीं मिलने तक। मुझे उम्मीद है कि वह एक और उन्मुक्त चंद की तरह खत्म नहीं होंगे)

Prithvi Shaw is a great talent. He needs to be encouraged. Surely he could have found a place in at least one of the four squads announced. By ignoring him altogether the selectors are killing his confidence.

(पृथ्वी शॉ एक बेहतरीन टैलेंट हैं। उनको प्रोत्साहित करने की जरूरत है। निश्चित रूप से उन्हें घोषित चार टीमों में से कम से कम एक में जगह मिल सकती थी। उन्हें पूरी तरह नजरअंदाज कर चयनकर्ता उनका आत्मविश्वास खत्म कर रहे हैं)

Non-selection of Prithvi Shaw and Sarfaraz khan Inexplicable. What is required to be in the team? @BCCI @chetans1987 @sanjaymanjrekar @RaviShastriOfc

(पृथ्वी शॉ और सरफराज का चयन नहीं होना वर्णन से बाहर है, टीम में आने के लिए अब क्या करना होगा)

Feeling extremely bad for Prithvi Shaw.

(पृथ्वी शॉ के लिए काफी बुरा लग रहा है)

Prithvi Shaw should make the squad for at-least one of the formats

(पृथ्वी शॉ को कम से कम एक प्रारूप में जगह मिलनी थी)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
1 comment