भारत के युवा क्रिकेटर रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 20 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार बल्लेबाजी की और सोशल मीडिया पर छा गए। आईपीएल 2023 में तो रिंकू सिंह की खतरनाक बल्लेबाजी सभी ने देखी थी, लेकिन अब उन्होंने अपने उसी फॉर्म को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी शुरू कर दिया है।
भारतीय टीम इस वक्त जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में आयरलैंड के दौरे पर गई है। जहां तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। रिंकू सिंह का डेब्यू पहले टी20 मैच ही हो गया था, लेकिन उस मैच में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी रिंकू सिंह की शानदार शुरुआत
आज दूसरे टी20 मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला और वह टीम की उम्मीदों पर खरे उतरे। टीम इंडिया को एक शानदार फिनिश की जरूरत थी, और रिंकू सिंह ने शिवम दुबे के साथ मिलकर ऐसा ही किया। रिंकू ने 21 गेंदों में 180.95 की स्ट्राइक रेट से 38 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए। उनकी इस पारी को लेकर ट्विटर पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।
(कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने भी रिंकू सिंह की पहली अंतरराष्ट्रीय पारी की सराहना की है।)
(इस ट्वीट में यूजर रिंकू सिंह के छोटे शहर से आकर बड़ी ऊंचाई पर पहुंचने की बात कर रहे हैं।)
(इस वक्त शायद रिंकू सिंह एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनसे कोई नफरत नहीं करता।)
(इस ट्वीट में यूजर एक मीम्स के जरिए दिखा रहे हैं कि रिंकू सिंह आखिरी ओवर में कैसे बल्लेबाजी करते हैं।)
(इस ट्वीट में यूजर रिंकू सिंह को इस वक्त का सबसे बेहतरीन फिनिशर बता रहे हैं।)
(इस ट्वीट में यूजर बता रहे हैं कि आखिरी ओवर में रिंकू सिंह और शिवम दुबे की बल्लेबाजी के दौरान अंपायर क्या कर रहे थे।)
(इस ट्वीट में यूजर रिंकू सिंह को कड़ी मेहनत और केकेआर को उन्हें मौका देने की तारीफ कर रहे हैं।)