आज क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का 49वां जन्मदिन है। क्रिकेट के क्षेत्र में सचिन के योगदान को शायद शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है क्योंकि कुछ खिलाड़ियों का प्रभाव ऐसा होता है, जिसे आप कभी आंक नहीं सकते हैं। कुछ ऐसा ही व्यक्तित्व सचिन तेंदुलकर का रहा, जिनका भारत समेत दुनिया भर के क्रिकेट के दिग्गज और युवा सम्मान करते हैं। 2013 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद इस दिग्गज की लोकप्रियता में आज भी कोई कमी नहीं आई है। आज भी इनकी मौजूदगी मात्र से ही स्टेडियम में "सचिन-सचिन" की गूँज सुनाई देने लगती है। अपने क्रिकेट करियर में तेंदुलकर ने ढेर सारे रिकॉर्ड बनाये और इनमें कुछ रिकार्ड्स का टूटना तो लगभग नामुमकिन भी है।
सचिन तेंदुलकर ने अपने खेल से तमाम युवाओं को प्रेरित किया और इनमें से कई खिलाड़ियों ने तो इनसे ही प्रेरित होकर क्रिकेट खेलना शुरू किया। भारत और विदेशी खिलाड़ियों द्वारा तेंदुलकर का बहुत सम्मान किया जाता है और उनके जन्मदिन के मौके पर ट्विटर पर क्रिकेट जगत से ढेर सारी प्रतिक्रियाएं आई हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही कुछ बेहतरीन प्रतिक्रियाओं को लेकर आये हैं।
आइये नजर डालते हैं सचिन तेंदुलकर के 49वें जन्मदिन को लेकर ट्विटर पर आईं प्रतिक्रियाओं पर
(हैप्पी बर्थडे सचिन तेंदुलकर पाजी, आपके शब्दों और मार्गदर्शन के लिए हमेशा आभारी हूँ)
(इस तस्वीर में या जीवन में आपने हमेशा हमें बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित किया है और हमें इसे हासिल करने का मार्ग भी दिखाया है। आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई पाजी)
(हैप्पी बर्थडे मास्टर)
(खेल का एक मास्टर। खेल का सेवक। दोनों पंक्तियों में एक कहानी है। जन्मदिन की शुभकामनाएं)
(आपको जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं सचिन तेंदुलकर सर! आशा है कि आपका दिन शानदार दिन हो और साल इससे भी बेहतर हो।)
(24 अप्रैल को राष्ट्रीय क्रिकेट दिवस के रूप में कैसे घोषित किया जाए। मैंने सचिन पाजी जैसा खेल के प्रति इतना दीवाना कभी किसी को नहीं देखा। क्रिकेट के साथ भारत के अमर प्रेम में बड़ी भूमिका निभाने वाले शख्स को जन्मदिन की बधाई।
(जन्मदिन की शुभकामनाएं सर। आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों की कामना करता हूँ)
(हैप्पी बर्थडे पाजी। आप हमेशा क्रिकेट के सच्चे आइकॉन रहेंगे)
(हैप्पी बर्थडे सचिन सर। आप के समर्थन और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद। आप एक प्रेरणा हो)
(हैप्पी बर्थडे सचिन तेंदुलकर, सिर्फ एक खिलाड़ी ही नहीं एक बिलियन लोगो के लिए भावना)