टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम (Indian Team) का ऐलान होने के बाद कुछ अहम चीजें सामने आई। दो खिलाड़ी चोट के बाद वापस आए और कुछ नामों को बाहर भी बैठना पड़ा है। टीम इंडिया में स्टैंडबाय खिलाड़ी भी शामिल किये गए हैं।
संजू सैमसन को इस टीम में जगह नहीं मिली। श्रेयस अय्यर को स्टैंडबाय के रूप में जगह मिली है। ऐसे में एक बार फिर से चयन पर सवाल खड़े हुए हैं। ट्विटर पर संजू सैमसन के फैन्स भड़क गए। उन्होंने सैमसन को शामिल नहीं करने के लिए बीसीसीआई को खरी-खोटी सुनाई।
(अश्विन और बिश्नोई में से चयन मुश्किल था, पन्त की जगह सैमसन को लाना था)
(बीसीसीआई क्या साबित करना चाहती है, इन फॉर्म संजू सैमसन को क्यों मौका नहीं दे रहे..उनको ऋषभ पन्त की जगह शामिल करना चाहिए)
(समझ नहीं आ रहा कि संजू सैमसन को नहीं लेने का कारण क्या है, ऋषभ पन्त योग्य नहीं है)
(ऑस्ट्रेलिया की उछाल वाली पिचों पर संजू सैमसन की जगह श्रेयस अय्यर को लिया गया)
(टी20 वर्ल्ड कप टीम के चयन से हैरानी नहीं है...चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों को बैक किया और सभी 15 नामों को ड्राफ्ट किया गया...रवि बिश्नोई और संजू सैमसन दुर्भाग्यशाली रहे)
(दीपक हूडा की जगह संजू सैमसन बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं)