हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ था और उसमें रणजी ट्रॉफी में रनों का अम्बार लगाने वाले मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का नाम नहीं था। अपना चयन न होने पर सरफ़राज़ ने निराशा जताई थी और प्रदर्शन जारी रखने की बात कही थी और उन्होंने आज अपनी बात को साबित भी किया। मुंबई के इस बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में अपने फर्स्ट क्लास करियर का 13वां शतक जड़ दिया है। उन्होंने मुश्किल समय में दिल्ली के खिलाफ अपनी टीम की पारी को संभाला और शतक पूरा किया और रणजी ट्रॉफी में अपने जबरदस्त फॉर्म को कायम रखा है।
सरफ़राज़ के निरंतर प्रदर्शन से फैंस काफी प्रभावित हैं और उनकी शतकीय पारी को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं ट्विटर पर देखने को मिल रही हैं।
सरफ़राज़ खान को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर
(आप प्रतिभा को अनदेखा कर सकते हैं, लेकिन आप उन्हें चमकने से नहीं रोक सकते। सरफराज खान इसका सबसे अच्छा उदाहरण हैं।)
(सरफराज खान पिछले 3 साल से रणजी ट्रॉफी में रन मशीन बने हुए हैं। पूरी तरह से हैरान हूं कि यह आदमी अभी तक भारतीय टीम में क्यों नहीं आया है।)
(सरफराज खान टेस्ट टीम में जगह नहीं बना सके, लेकिन मुंबई के लिए पिछले 3 सीजन में वह जो कर रहे हैं उसे जारी रखा है।)
(सरफ़राज़ खान चेतन से शर्मा से रणजी ट्रॉफी में एक और शतक जड़ने के बाद)
(एक और मैच एक और शतक सरफ़राज़ खान)
(सरफराज खान के एफसी क्रिकेट में एक और शतक लगाने बाद अमोल मजूमदार ने अपनी टोपी उतारी।)
(सरफराज खान ने आज एक और शतक जड़ा। केवल बेहतर होते जा रहे हैं।)
(अविश्वसनीय रिकॉर्ड)
(कोच अमोल मजूमदार जानते हैं कि सरफराज खान कैसा महसूस कर रहे होंगे।)
(अपना शतक पूरा करने के बाद सरफराज खान का जश्न, सब कुछ कहता है।)