सरफ़राज़ खान ने जड़ा एक और शतक, ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब 

सरफराज खान का शानदार फॉर्म जारी है (Screenshot - Hotstar)
सरफराज खान का शानदार फॉर्म जारी है (Screenshot - Hotstar)

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ था और उसमें रणजी ट्रॉफी में रनों का अम्बार लगाने वाले मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का नाम नहीं था। अपना चयन न होने पर सरफ़राज़ ने निराशा जताई थी और प्रदर्शन जारी रखने की बात कही थी और उन्होंने आज अपनी बात को साबित भी किया। मुंबई के इस बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में अपने फर्स्ट क्लास करियर का 13वां शतक जड़ दिया है। उन्होंने मुश्किल समय में दिल्ली के खिलाफ अपनी टीम की पारी को संभाला और शतक पूरा किया और रणजी ट्रॉफी में अपने जबरदस्त फॉर्म को कायम रखा है।

सरफ़राज़ के निरंतर प्रदर्शन से फैंस काफी प्रभावित हैं और उनकी शतकीय पारी को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं ट्विटर पर देखने को मिल रही हैं।

सरफ़राज़ खान को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर

You can ignore talent, but you can't stop them from shining. Sarfaraz Khan is the best example of this. 👏 https://t.co/JyPDtYqwXj

(आप प्रतिभा को अनदेखा कर सकते हैं, लेकिन आप उन्हें चमकने से नहीं रोक सकते। सरफराज खान इसका सबसे अच्छा उदाहरण हैं।)

" Tu bolke nahi khelke jawab dena, tu mu se bolega kuch hi loga sunenge, balle se bolenga toh sari duniya ko sunna padega " Once again bailing the team out of tough situation. Its not just a Century, its a statement to selector. ❤️#SarfarazKhan #RanjiTrophy #MUMvDEL https://t.co/o8PrujFWpu
Sarfaraz Khan has been a run machine in Ranji Trophy for the last 3 years. Completely baffled why this man has not made the Indian team yet.Just look at the conversion rates 😲#RanjiTrophy #TeamIndia @BCCI #Sarfarazkhan https://t.co/nBmULIhrXQ

(सरफराज खान पिछले 3 साल से रणजी ट्रॉफी में रन मशीन बने हुए हैं। पूरी तरह से हैरान हूं कि यह आदमी अभी तक भारतीय टीम में क्यों नहीं आया है।)

The perfect definition of “unstoppable” #RanjiTrophy #SarfarazKhan #Cricket https://t.co/yuNxfJ6zOW
Hundred for Sarfaraz Khan, he couldn't make it into the Test squad but continuing what he has been doing in the last 3 seasons for Mumbai.Sarfaraz is a run machine in Ranji. https://t.co/OO8yjP7B9i

(सरफराज खान टेस्ट टीम में जगह नहीं बना सके, लेकिन मुंबई के लिए पिछले 3 सीजन में वह जो कर रहे हैं उसे जारी रखा है।)

तुम सवाल खड़े करते रहना वो 💯 लगाता रहेगा #SarfarazKhan 🇮🇳 https://t.co/NFdItEeV82
Sarfaraz Khan to Chetan Sharma after scoring yet another hundred in #RanjiTrophy https://t.co/uIlfFuNfYg

(सरफ़राज़ खान चेतन से शर्मा से रणजी ट्रॉफी में एक और शतक जड़ने के बाद)

सरफराज खान का रणजी ट्राफी में दिल्ली के विरुद्ध एक और शतक..... बधाई💐आप अपने खेल से इतना मजबूर कर दें कि चयनकर्ता चयन करने पर मजबूर हो जाएं...#sarfarazkhan @BCCI @ICHOfficial https://t.co/Xhb81KFBQQ
Another match another Ton..Sarfaraz khan

(एक और मैच एक और शतक सरफ़राज़ खान)

Amol Mazumdar takes off his hat after Sarfaraz Khan scored another 💯 in FC Cricket as honour 🫡 #RanjiTrophy

(सरफराज खान के एफसी क्रिकेट में एक और शतक लगाने बाद अमोल मजूमदार ने अपनी टोपी उतारी।)

Sarfaraz Khan to Chetan Sharma twitter.com/mufaddal_vohra… https://t.co/x9dcUvRmFq
@CricCrazyJohns Sarfaraz Khan >>> Steve Smith & Don Bradman
Another hundred for Sarfaraz Khan today. Only keeps getting better. #MUMvDEL #RanjiTrophy

(सरफराज खान ने आज एक और शतक जड़ा। केवल बेहतर होते जा रहे हैं।)

(अविश्वसनीय रिकॉर्ड)

Coach Amol Mazumdar knows how Sarfaraz Khan will be feeling. https://t.co/LStn9al5ry

(कोच अमोल मजूमदार जानते हैं कि सरफराज खान कैसा महसूस कर रहे होंगे।)

The celebrations of Sarfaraz Khan after completing his Hundred, his celebrations say everything.#RanjiTrophy #ranjitrophy2023 #SarfarazKhan https://t.co/0hsK6F7oPZ

(अपना शतक पूरा करने के बाद सरफराज खान का जश्न, सब कुछ कहता है।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment