कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) 2022 में क्रिकेट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने तेज शुरुआत की और इसका पूरा श्रेय बाएं हाथ की ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को जाता है। मंधाना ने शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अपनाया और पावरप्ले में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। उन्होंने महज 23 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की और भारत के लिए टी20 में सबसे तेज अर्धशतक के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया। उनकी बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने 4.3 ओवर में ही 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया था। इंग्लैंड ने लगातार गेंदबाजी में बदलाव किये लेकिन मंधाना को शुरू में रोकने में कामयाब नहीं हो पाए।
मंधाना ने 32 गेंदों का सामना किया और 61 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने आठ चौके और तीन शानदार छक्के भी लगाए। उनकी शानदार पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।
आइये नजर डालते हैं स्मृति मंधाना को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर
(स्मृति मंधाना की एक शानदार पारी)
(मनोरंजन के लिए धन्यवाद स्मृति मंधाना)
(ओह, स्मृति मंधाना ने भारत के लिए टी20 में सबसे तेज फिफ्टी का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है)
(अच्छा खेली स्मृति मंधाना, बड़े स्टेज पर अद्भुत पारी)
(स्मृति मंधाना के खेल ने सौरव गांगुली की याद दिला दी)
(महत्वपूर्ण मैच में स्मृति मंधाना की खास पारी)
(स्मृति मंधाना को बल्लेबाजी करते देख भारतीय फैंस)