IPL 2023 : विजय शंकर के धुआंधार मैच जिताऊ अर्धशतक के बाद ट्विटर पर आया सैलाब, फैंस की जमकर प्रतिक्रियाएं

विजय शंकर ने अपनी बल्लेबाजी से गुजरात को आसान जीत दिलाई
विजय शंकर ने अपनी बल्लेबाजी से गुजरात को आसान जीत दिलाई

IPL 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए हर मैच में कोई न कोई अलग खिलाड़ी मुश्किल समय में उभरकर आता है और अपनी टीम को मैच जिता कर ले जाता है। इस बार यह काम ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) ने किया, जिन्होंने अहम समय में आकर तेजतर्रार पारी खेलकर अपनी टीम को आसान जीत दिला दी। कोलकाता में खेले गए आईपीएल 2023 के 39वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने गुजरात की टीम को 180 का लक्ष्य दिया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस ने 12वें ओवर के दौरान अपना तीसरा विकेट 93 के स्कोर तक गंवा दिया था। लग रहा था कि केकेआर मैच में पकड़ बना रही है लेकिन विजय शंकर ने आक्रामक तेवर दिखाए और डेविड मिलर के साथ बेहतरीन साझेदारी कर अपनी टीम को मैच जिता ले गए।

विजय शंकर और डेविड मिलर ने चौथे विकेट के लिए 39 गेंदों में ही 87 रन जड़ दिए और अपनी टीम के लिए मैच खत्म किया। शंकर ने 24 गेंदों में दो चौके और पांच छक्के की मदद से नाबाद 51 रन बनाये, जबकि मिलर ने भी 18 गेंदों में 32 रनों की नाबाद पारी खेली।

विजय शंकर की धुआंधार बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर काफी हलचल देखने को मिली और ढेर सारी प्रतिक्रियाएं आईं।

ट्विटर पर विजय शंकर की बल्लेबाजी को लेकर आई प्रतिक्रियाएं

@mufaddal_vohra vijay shankar when the world cup around corner https://t.co/sJMAqeWF4X

(विजय शंकर जब वर्ल्ड कप आसपास होता है)

No. 4 spot is yet to captured and Our own 3-D guy Vijay Shankar smashing MYSTERY spinner for funs.So Vijay Shankar for World Cup???#Gtvskkr #KKRvsGT #hardikpandya #SRHvsDC #dcvssrh #IPL2023 https://t.co/V1AuJBOf1N
@CricCrazyJohns Vijay shankar is better than sanju samson anyday....Actually he is better batsman than hardik ishan sanju......

(विजय शंकर किसी भी दिन संजू सैमसन से बेहतर हैं। दरअसल वह हार्दिक इशान संजू से बेहतर बल्लेबाज हैं...)

Vijay Shankar has rediscovered himself and plays a vital role of finishing games for GT. 😎🥵💥💥World cup year nd VJS is becoming a great story 😂🔥#KKRvsGT
Vijay Shankar 🥰🤩😍😘💋❤#KKRvsGT
What a crazy innings by Vijay Shankar!51 unbeaten in just 24 balls with 2 fours and 5 sixes. A ruthless batting effort by Shankar in the chase, marvelous hitting! Take a bow, Shankar. https://t.co/xaMX20dzVL

(विजय शंकर की क्या पागलपन वाली पारी रही)

Vijay Shankar scored two Fifties in this IPL. Both against KKR.GET THIS MAN INTO RCB team. Just to play him against KKR.

(विजय शंकर ने इस आईपीएल में दो अर्धशतक लगाए हैं। दोनों केकेआर के खिलाफ। इस आदमी को आरसीबी टीम में शामिल करें। बस उन्हें केकेआर के खिलाफ खिलाने के लिए।)

What a finish by Vijay Shankar & David Miller.🔥#KKRvsGT https://t.co/1ifvd3V6sX

(विजय शंकर और डेविड मिलर द्वारा क्या फिनिश रहा)

Well Played Vijay Shankar 🙌🙌#GujaratTitans#KKRvsGT

(अच्छा खेले विजय शंकर)

@CricCrazyJohns Believe me vijay shankar scored 24 runs against varun chakraborty

(मुझ पर विश्वास कीजिये विजय शंकर ने वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ 24 रन बनाये)

Vijay Shankar has that capability from long He didn't utilise it , that's it3D mass today https://t.co/htB7elfTMw
KKR was prepared for Miller, Hardik but 3D player Vijay Shankar came out of syllabus 🤥 #KKRvsGT

(केकेआर मिलर के लिए तैयार थी लेकिन विजय शंकर सिलेबस के बाहर से आ गए)

Table topper GT ❤️ #KKRvsGT Great finish by Vijay Shankar and David Miller 👏👏
What a crazy innings by Vijay Shankar!51 unbeaten in just 24 balls with 2 fours and 5 sixes. A ruthless batting effort by Shankar in the chase, marvelous hitting! Take a bow, Shankar. https://t.co/hzPoGPy0Ex

(विजय शंकर की क्या लाजवाब पारी है! सिर्फ 24 गेंदों में 2 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 51 रन की नाबाद पारी। लक्ष्य का पीछा करते हुए शंकर का एक क्रूर बल्लेबाजी प्रयास, शानदार हिटिंग!)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment