IPL 2023 : विजय शंकर की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी से ट्विटर पर तूफान, फैंस ने वर्ल्ड कप का किया जिक्र 

विजय शंकर ने जबरदस्त नाबाद अर्धशतक जड़ा
विजय शंकर ने जबरदस्त नाबाद अर्धशतक जड़ा

IPL 2023 का 13वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइटराइडर्स (GT vs KKR) के बीच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मुकाबले से पहले टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या बाहर हो गए और उनकी जगह विजय शंकर (Vijay Shankar) को मौका मिला, जिन्होंने अपने ऊपर दिखाए गए भरोसे को पूरी तरह सही साबित किया। शंकर ने टीम के लिए जबरदस्त बल्लेबाजी किया और गुजरात की पारी को शानदार तरीके से फिनिश किया। 14वें ओवर में बल्लेबाजी करने आये तमिलनाडु के ऑलराउंडर ने शुरुआत से ही आक्रामक रूख अपनाया और तेजी से रन बटोरे। वह अंत तक नाबाद रहे और 24 गेंदों में 63 रन बनाये। उनकी पारी में चार चौके और पांच छक्के शामिल रहे। इस तरह गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 204/4 का स्कोर बनाया।

इससे पहले विजय शंकर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में भी 29 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। वह इस सीजन काफी जबरदस्त लय में लग रहे हैं और केकेआर के खिलाफ उनकी पारी को लेकर ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।

विजय शंकर की ताबड़तोड़ पारी को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर नजर

World cup year & Performance of 3D player Vijay Shankar is directly proportional 🤝 https://t.co/l1e1gnKbTl

(वर्ल्ड कप ईयर और 3डी खिलाड़ी विजय शंकर का प्रदर्शन सीधे आनुपातिक है)

After Watching Vijay Shankar Batting BCCI To Surya Kumar yadav#GTvKKR https://t.co/OnHmyhZMpF

(विजय शंकर को बल्लेबाजी देखने के बाद बीसीसीआई सूर्यकुमार यादव से)

@StarSportsIndia Vijay Shankar kitna din ke baad aaj accha batting kiya hai Fabulous 👌 #Vijayshankar
@MaxxCHere @BorraUday @VenkateshKathi We want Vijay SHANKAR IN WORLD CUP

(हम वर्ल्ड कप में विजय शंकर को चाहते हैं)

Selectors watching Vijay shankar performance #GTvsKKR https://t.co/fPuclKfum6

(विजय शंकर का प्रदर्शन देखते हुए सेलेक्टर्स)

Vijay Shankar at 4 ahead of SKY in wc considering WC final will be in ahemdabad. https://t.co/E0geW9zOrc

(अहमदाबाद में वर्ल्ड कप फाइनल को ध्यान में रखते हुए नंबर 4 के लिए सूर्यकुमार यादव से पहले विजय शंकर)

You know no.4 position is vacant in World Cup 2023 when Vijay Shankar starts performing like this!!#IPL2023 #GTvsKKR

(आप जानते हैं कि विश्व कप 2023 में नंबर 4 का स्थान खाली है जब विजय शंकर इस तरह का प्रदर्शन करना शुरू करते हैं !!)

@KKRiders @vijayshankar260 I saw vijay shankar's innings in 3D glasses 🔥 It was fun.
Vijay Shankar did what?💀 63*(24)???

(विजय शंकर ने क्या किया)

#GTvsKKR #Vijayshankar #IPL2023India is struggling to find a No. 4 batter....AND it is a World Cup year..Vijay Shankar : https://t.co/azt1MNbCyn
Vijay Shankar in dressing room after scoring 63*(24) https://t.co/b0IAj3FuTX

(63* (24) रन बनाने के बाद ड्रेसिंग रूम में विजय शंकर)

Vijay Shankar smashing Lockie..should have played SF
It is World Cup Year and Vijay Shankar is back in form 🤯#vijayshankar #GTvsKKR #KKRvsGT #SuryakumarYadav https://t.co/MCYPl3cKXD

(यह वर्ल्ड कप ईयर है और विजय शंकर फॉर्म में आ गए हैं)

Vijay Shankar is better than this version of Rohit Sharma anyday 😭 https://t.co/J5dkCzUJIm
India should make a new team for the T20 World Cup featuring Sikhar Dhawan, Vijay Shankar etc...Ohh 😮 କି ମାଡ

(भारत को टी20 विश्व कप के लिए नई टीम बनानी चाहिए जिसमें शिखर धवन, विजय शंकर आदि शामिल हों।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment