IPL 2023 का 13वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइटराइडर्स (GT vs KKR) के बीच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मुकाबले से पहले टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या बाहर हो गए और उनकी जगह विजय शंकर (Vijay Shankar) को मौका मिला, जिन्होंने अपने ऊपर दिखाए गए भरोसे को पूरी तरह सही साबित किया। शंकर ने टीम के लिए जबरदस्त बल्लेबाजी किया और गुजरात की पारी को शानदार तरीके से फिनिश किया। 14वें ओवर में बल्लेबाजी करने आये तमिलनाडु के ऑलराउंडर ने शुरुआत से ही आक्रामक रूख अपनाया और तेजी से रन बटोरे। वह अंत तक नाबाद रहे और 24 गेंदों में 63 रन बनाये। उनकी पारी में चार चौके और पांच छक्के शामिल रहे। इस तरह गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 204/4 का स्कोर बनाया।
इससे पहले विजय शंकर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में भी 29 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। वह इस सीजन काफी जबरदस्त लय में लग रहे हैं और केकेआर के खिलाफ उनकी पारी को लेकर ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।
विजय शंकर की ताबड़तोड़ पारी को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर नजर
(वर्ल्ड कप ईयर और 3डी खिलाड़ी विजय शंकर का प्रदर्शन सीधे आनुपातिक है)
(विजय शंकर को बल्लेबाजी देखने के बाद बीसीसीआई सूर्यकुमार यादव से)
(हम वर्ल्ड कप में विजय शंकर को चाहते हैं)
(विजय शंकर का प्रदर्शन देखते हुए सेलेक्टर्स)
(अहमदाबाद में वर्ल्ड कप फाइनल को ध्यान में रखते हुए नंबर 4 के लिए सूर्यकुमार यादव से पहले विजय शंकर)
(आप जानते हैं कि विश्व कप 2023 में नंबर 4 का स्थान खाली है जब विजय शंकर इस तरह का प्रदर्शन करना शुरू करते हैं !!)
(विजय शंकर ने क्या किया)
(63* (24) रन बनाने के बाद ड्रेसिंग रूम में विजय शंकर)
(यह वर्ल्ड कप ईयर है और विजय शंकर फॉर्म में आ गए हैं)
(भारत को टी20 विश्व कप के लिए नई टीम बनानी चाहिए जिसमें शिखर धवन, विजय शंकर आदि शामिल हों।)