रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब

रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ करेंगे टीम की कप्तानी
रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ करेंगे टीम की कप्तानी

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। खास बात यह रही कि रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया है। राहुल द्रविड़ टीम के कोच होंगे। ऐसे में देखना होगा कि दोनों की जोड़ी किस तरह का कार्य करती है। विराट कोहली को रेस्ट दिया गया है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल नहीं किया गया है। पांड्या को फिटनेस कारणों से बाहर करने की खबरें सामने आई हैं।

रोहित शर्मा को कप्तान बनाये जाने की अटकलें पहले से लगाई जा रही थी लेकिन अब चीजें साफ़ हो गई हैं। पहला टी20 मुकाबला 17 नवम्बर को खेला जाएगा। रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।

(अब उनको कप्तान रोहित शर्मा बुलाओ)

(रोहित शर्मा को बधाई, मैं आश्वस्त हूँ कि उनकी कप्तानी में टीम नए विकास के युग की शुरुआत करेगी)

(कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़, भारतीय टीम के नए युग की शुरुआत)

(नए कप्तान का स्वागत)

(आइए अपने नए कप्तान का स्वागत करते हैं)

(कप्तान रोहित शर्मा को ऑल द बेस्ट, मैं हमेशा यही चाहती थी और अंततः यह हो रहा है, बहुत खुश हूँ)

(बधाई हो रोहित शर्मा, आपके लिए यह बड़ा मौका है)

(रोहित शर्मा के कप्तान बनने पर क्रिकेट को अपने बायो में फिर से शामिल कर लिया है)

(अंततः रोहित शर्मा कप्तान बन गए)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma