(जोस बटलर ने शानदार पारी खेली, गौतम द्वारा लगाए गए दो छक्के इस मैच का टर्निंग पॉइंट था)
(राजस्थान रॉयल्स को जीत की बधाई, बटलर की शानदार पारी। हम अगले मैच में मजबूती के साथ वापसी करेंगे)
(बटलर आईपीएल इतिहास के ऐसे तीसरे खिलाड़ी बने, जिन्होंने लगातार चार मैचों में 50 या उससे ऊपर का स्कोर बनाया)
(सुरेश रैना ने इस सीजन में अपने 300 रन पूरे किए और हर सीजन में 300 रन बनाने वाले वो इकलौते खिलाड़ी हैं)
(धोनी के पास गुस्सा होने का वाजिब कारण था। इस विकेट पर यह अच्छा स्कोर था और हर कोई जानता है कि इस पिच पर किस तरह की गेंदबाजी की जानी चाहिए। सीएसके को यह मैच जीतना चाहिए था)
Edited by Staff Editor