(श्रेयस गोपाल का प्रदर्शन काफी शानदार था। राजस्थान की टीम त्रिपाठी के प्रदर्शन से काफी खुश होगी, इस टीम में उन्हें हमेशा ऊपर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए)
(पिछले दो सीजन में कोहली बस दो बार ही स्पिनर के खिलाफ आउट हुए, इस सीजन में स्पिनर्स ने उन्हें 8 बार आउट किया)
(गेंदबाजी को अगर छोड़ दिया जाए, तो हेनरिक क्लासेन का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। पहले बल्ले के साथ अहम रन बनाए और उसके बाद कीपिंग में भी उन्होंने शानदार काम किया)
(इस जीत के साथ राजस्थान ने प्ले ऑफ की उम्मीद को जीवित रखा और आरसीबी की टीम टू्र्नामेंट से बाहर)
(अगर आईपीएल राजनीति होती, तो दिल्ली और आरसीबी एक दूसरे के साथ मिलकर टेबल टॉपर्स बन सकते थे)
(मैं यह जानना चाहती हूं कि पूरे सीजन में आशीष नेहरा आखिर कोहली को क्या बताते रहे?)
(कोहली ने टॉस के समय कहा कि वो बटलर और स्टोक्स की गैरमौजूदगी में राजस्थान की बल्लेबाजी के ऊपर दबाव बनाना चाहेंगे। हालांकि क्रिकेट एक टीम गेम है और हर कोई आरसीबी की तरह नहीं होता जो एबी डीविलियर्स के आउट होने के बाद उम्मीद ही छोड़ दें)
(आरसीबी को अगर अगले साल आईपीएल जीतना है, तो उन्हें टीम में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाडियों को टीम में न रखे)