एशियन गेम्स (Asians Games 2023) के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान हो गया है। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार एशियन गेम्स में अपनी चुनौती पेश करेगी। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई थी कि अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को चुना जा सकता है और उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और धवन का चयन नहीं हुआ। एशियन गेम्स में पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता टी20 प्रारूप में खेली जाएगी जिसका आयोजन 28 सितंबर से 8 अक्तूबर के बीच में होगा।
एशियन गेम्स के लिए चुनी गई टीम में आईपीएल 2023 में दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका मिला है। इन खिलाड़ियों के चयन से यह बात भी साफ़ हो गई है कि यह खिलाड़ी आगामी वर्ल्ड कप 2023 में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। बता दें कि जिस समय यह टूर्नामेंट खेला जा रहा होगा उसी दौरान भारत में वर्ल्ड कप का आयोजन शुरू होगा। भारत के स्क्वाड में चुने जाने वाले सभी प्रमुख खिलाड़ी उस समय मेगा टूर्नामेंट की तैयारियों में व्यस्त होंगे। वहीं, दूसरी ओर युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंपे जाने से ट्विटर पर फैंस की जोरदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइये उनमें से कुछ पर नजर डालें।
(ऋतुराज गायकवाड़ को एशियाई खेलों में भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया।)
(देवियो और सज्जनों, ऋतुराज गायकवाड़ अब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं।)
(एमएस धोनी ने 26 साल की उम्र में भारत की कप्तानी की थी, ऋतुराज गायकवाड़ 26 साल की उम्र में भारत की कप्तानी करेंगे। यह केवल संयोग है??)
(समय कितनी तेजी से बदलता है।)
(ऋतुराज गायकवाड़ और सीएसके से नफरत करने वाले अभी।)
(ऋतुराज गायकवाड़ आगामी एशियाई खेलों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं।)
(हम ऋतुराज गायकवाड़ के युग में रह रहे हैं।)
(आप ऋतुराज गायकवाड़ की एक तस्वीर देख रहे हैं। भारत के कप्तान।)
(एक व्यक्ति जिसके लिए मैं वास्तव में खुश हूं वह ऋतुराज गायकवाड़ हैं। इस खिलाड़ी ने पिछले 2-3 वर्षों में जिन भी टूर्नामेंट्स में भाग लिया है उनमें लगातार स्कोरिंग कर रहा है। बेंच पर बैठे रहने के बावजूद, उन्होंने कभी उम्मीद नहीं खोई और कड़ी मेहनत करते रहे और आज उनको इसका इनाम मिला है।)
(मैं लीजेंड ऋतुराज गायकवाड़ के लिए बहुत खुश हूं कि उन्हें वह मिला जिसके वह हकदार हैं।)