(संजय मांजरेकर: कभी गेंदबाज से आपको इतना बात करते नहीं देखा एमएस धोनी: हाँ ये भाईयों के बीच की बात थी, मैं आपको ये नहीं बताऊंगा कि क्या बात हो रही थी, लेकिन मैंने उन्हें प्लान में थोड़ा बदलाव करने को कहा, कभी कभी बेस्ट ड्वेन ब्रावो को भी सलाह की जरूरत पड़ती है)
(केन विलियमसन ने अपना क्लास दिखाया और ये बताया कि इसके साथ भी आप सात गेंदों में चार छक्के लगा सकते हैं)
(धोनी ने हमेशा स्विंग गेंदबाजों को बढ़ावा दिया है और कईयों को अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज भी बनाया है, दीपक चाहर बिलकुल सही हाथों में हैं)
(अंत में कर्ण शर्मा की शानदार फील्डिंग से जो 5 रन बचे थे, वहीँ दोनों टीमों के बीच का अंतर था)
(आज काफी शानदार लम्हे देखने को मिले, रायडू और रैना की पारी, दीपक चाहर की गेंदबाजी, जडेजा का कैच, लेकिन कर्ण शर्मा ने जो शानदार फील्डिंग करके छक्का बचाया, वो सबसे बेहतरीन था)