Twitter Reactions: सनराइजर्स हैदराबाद vs कोलकाता नाइटराइडर्स

(भुवनेश्वर ने इस सीजन मेें खेले 9 मैच में सिर्फ 8 विकेट ही लिए हैं। एसआरएच के लिए टीम के उपकप्तान की फॉर्म और फिटनेस चिंता का विषय है)

(कोलकाता नाइटराइडर्स को प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए बधाई । गेंदबाजों ने टीम को मैच में वापसी कराई, उसके बाद दिनेश कार्तिक ने शानदार तरीके से मैच को खत्म किया)

(मैं 24 घंटे तक इन चेहरों पर हंसी देखने के लिए जागता रहा। मैं टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हूं)

(केकेआर ने वेस्टइंडीज के स्टार खिलाडियों को रिटेन किया, लिन और स्टार्क को खरीदा, भारत के अंडर 19 स्टार्स में इन्वेस्ट किया और टीम के पास नीलामी के बाद कप्तान भी नहीं था। हालांकि टीम ने साबिच किया कि क्रिकेट एक टीम गेम है और अब वो प्ले ऑफ में हैं)

(एसआरएच, सीएसके और केकेआर प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, दिल्ली और आरसीबी बाहर हो चुके हैं। अंतिम स्थान के लिए मुंबई, राजस्थान और पंजाब के बीच लड़ाई है)

(केकेआर ने बीच टूर्नामेंट में लय गंवाने के बाद शानदार तरीके से वापसी करते हुए प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई किया। )

(तीन पूर्व चैंपियंस पहले ही प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं, आखिरी स्थान के लिए कल गत विजेता, सबसे पहले चैंपियन राजस्थान रॉयल्स और एक बार की फाइनलिस्ट किंग्स इलेवन पंजाब के बीच लड़ाई होने वाली है)

(कप्तान के तौर पर पहला सीजन और दिनेश कार्तिक ने शानदार काम किया है। यह टीम एक या दो खिलाडियों के ऊपर निर्भर नहीं है, हर एक खिलाड़ी ने अपना काम किया है)

Edited by Staff Editor