भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के समान दूसरे टेस्ट में भी अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। टीम इंडिया के गेंदबाजी विभाग ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन मेजबान टीम को 196 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद लोकेश राहुल 75* की दमदार पारी के दम पर भारत ने दिन की समाप्ति तक 37 ओवर में 1 विकेट खोकर 126 रन बनाए। मेहमान टीम के गेंदबाजी आक्रमण के सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बौने साबित हुए। ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने वेस्टइंडीज को शुरुआती झटके दिए और बाकी का काम रविचंद्रन अश्विन ने कर दिया। अश्विन ने 16 ओवर में 52 रन देकर 5 विकेट लिए। ईशांत और शमी ने दो-दो जबकि मिश्रा को एक विकेट मिला। कोहली ने गेंदबाजी विभाग में अच्छे परिवर्तन किए और वेस्टइंडीज को जल्दी समेटने के लिए आक्रामक फील्डिंग सजाई। भारत ने मेजबान टीम को सस्ते में ऑलआउट करने के बाद शानदार बल्लेबाजी की। शिखर धवन (27) का विकेट गंवाने के बाद राहुल और चेतेश्वर पुजारा (18*) ने टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। राहुल ने 114 गेंदों में 10 चौके की मदद से नाबाद 75 रन बनाए। भारतीय टीम के इस प्रदर्शन के बाद उनकी ट्विटर पर जमकर सराहना हुई। चलिए कुछ ट्वीट देखते हैं जो सेलिब्रिटीज समेत लोगों ने भारतीय टीम की तारीफ में किए :
If you lose the toss and are asked to field, you feel happy with 2 wickets at lunch. India has got twice as many. Well begun.... ? #WIvIND
— Aakash Chopra (@cricketaakash) July 30, 2016
Watching WI struggle outside & watching Viv getting more & more animated here inside.#WIvIND — Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) July 30, 2016(वेस्टइंडीज को बाहर संघर्ष करते देख रहा हूं और विव रिचर्ड्स को यहां अंदर ही अंदर गुस्सा होते देख रहा हूं।)
(जब आप टॉस हरे हो और आपके स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पहले दिन चायकाल से पहले पांच विकेट निकालकर दे तो मानना चाहिए कि उसने कुछ विशेष किया है।)When you lose the toss and your spinner, @ashwinravi99, delivers five before tea on,the first day, he's done something special.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) July 30, 2016
When West Indies looked weak earlier, they at least had Chanderpaul. This has to be their weakest batting side now..... — Harsha Bhogle (@bhogleharsha) July 30, 2016(जब वेस्टइंडीज पहले कमजोर नजर आ रहा था, तब उनके पास चंदरपॉल था। यह तो वेस्टइंडीज की सबसे कमजोर बल्लेबाजी क्रम है अभी...)
साजिद खान ने अपने अलग ही अंदाज में भारत और वेस्टइंडीज के मैच का हाल बयान किया।
(कोई प्रतिस्पर्धा नहीं यार...ऐसा लग रहा है कि रिंग में खड़े सुल्तान की लड़ाई हे बेबी के बेबी से हो रही है।)No contest yaar...it's like sultaan in the ring vs my heyy babyy ka baby!???? #INDvWI
— Sajid Khan (@SimplySajidK) July 30, 2016
Kya chal raha hai? West Indies mein to Ashwin chal raha hai #WIvIND #FOGG — TheGoanPatiala (@TheGoanPatiala) July 30, 2016(क्या चल रहा है? वेस्टइंडीज में तो अश्विन चल रहा है...)
ICC: You are the World Number one bowler in Test ranking! Ashwin: Thank you let me Prove again and he takes another five wickets haul!
— Broken Cricket (@BrokenCricket) July 30, 2016
Mishra and umpiring both the high and low point of the first day.#WIvIND — Gaurav Sethi (@BoredCricket) July 30, 2016(पहले दिन मिश्रा और अंपायरिंग दोनों ही उतार-चढ़ाव वाला बिंदु रहा)
(समर्पण की हद तो देखिए : रात 3 बजे टेस्ट मैच देख रहा हूं और वो भी वेस्टइंडीज के खिलाफ)Heights of Dedication: Watching a "Test Match" that too against WI, Live at 3 in the night. ?? #WIvIND
— Vikas Rai (@VikasRai55) July 30, 2016