IND vs WI 2016 : दूसरे टेस्ट में रहाणे के शतक के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

सितारा बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट करियर का सातवां शतक लगाया, जिसकी बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पहली पारी के आधार पर 304 रन की बढ़त हासिल कर ली है। वेस्टइंडीज की पहली पारी 196 रन के जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 500 रन बनाकर घोषित की। इसके बाद तेज बारिश के कारण आगे का खेल नहीं हो सका। अजिंक्य रहाणे 237 गेंदों में 13 चौके व तीन छक्कों की मदद से 108 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई के बल्लेबाज को मध्यक्रम में रिद्धिमान साहा (47) और निचले क्रम में अमित मिश्रा (21) व उमेश यादव (19) से भरपूर समर्थन मिला। मेजबान टीम के लिए रोस्टन चेस से 121 रन देकर पांच विकेट लिए। रहाणे की शानदार पारी की ट्विटर पर काफी सराहना हुई। चलिए कुछ दिग्गजों द्वारा रहाणे के बारे में किए गए ट्वीट पर नजर डालते हैं :

(शानदार शतक की शुभाकामनाएं अजिंक्य रहाणे। ऐसे ही बढ़ते रहिए।)

(अजिंक्य रहाणे ने अब तक 7 टेस्ट शतक लगाए हैं, लेकिन उनमें से 6 शतक अलग देश और बहुत ही विभिन्न परिस्थितियों में बने हैं। शीर्ष खिलाड़ी।) (रहाणे एक कप्तान का सपना है। साधारण व्यक्ति जो शतक लगाता है और सभी कैच लपकता है, आपको मैच जिताता है।) (विदेशी धरती पर एक और शतक, अजिंक्य रहाणे को बल्लेबाजी करते देखना शानदार है। बेहतरीन बल्लेबाजी।) (17 छक्के अब तक टेस्ट में लग चुके हैं, सबीना पार्क के इतिहास में अब तक एक टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ।) (सबीना पार्क पर शानदार शतक लगाकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाने के लिए रहाणे आपको बधाई।) (क्लास प्लेयर से निकली एक और शानदार पारी। शानदार खेले रहाणे।) (द्रविड़ की एसआई यूनिट हैं रहाणे।) (तुमने खूबसूरत पारी खेली रहाणे। सबसे अंडररेट बल्लेबाज हो आप। कई शतक और आएंगे। शुभकामनाएं भाई।)
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications